scriptNirmala Sitharaman के बयान पर राहुल का पलटवार, 10-15 मजदूरों के बैग लेकर पैदल जा सकता हूं यूपी | Rahul gandhi reply to Nirmala sitharaman he says 10 to 15 bags carry for migrant workers | Patrika News
राजनीति

Nirmala Sitharaman के बयान पर राहुल का पलटवार, 10-15 मजदूरों के बैग लेकर पैदल जा सकता हूं यूपी

– राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने कहा कि अगर निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) परमिशन दें तो वो 10-15 मजदूरों के बैग उठा सकते हैं
– निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने राहुल गांधी की प्रवासी मजदूरों से मुलाकात को ‘ड्रामेबाजी’ बताया था

नई दिल्लीMay 26, 2020 / 06:42 pm

Kapil Tiwari

Rahul gandhi reply to Finance minister

वित्त मंत्री ने राहुल गांधी के प्रवासी मजदूरों से मिलने को लेकर तंज कसा था

नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर देश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) के बीच यूपी में ‘बस पॉलिटिक्स’ ( UP Bus Politics ) से इसकी शुरूआत हुई थी और अभी भी ये सिलसिला बदस्तूर जारी है। अब देश में राहुल गांधी के प्रवासी मजदूरों ( Migrants Worker ) से मिलने को लेकर सियासत हो रही है। इन सबके बीच राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल ने केवल मजदूरों का समय बर्बाद दिया था।

मजदूरों के बैग उठाने के लिए तैयार हुए राहुल गांधी!

राहुल गांधी ने निर्मला सीतारमण के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर वे ( निर्मला सीतारमण ) मुझे परमिशन दें तो मैं जरूर बैग उठाकर ले जाऊं।’ राहुल गांधी ने कहा है कि वो सिर्फ एक मजदूर का नहीं बल्कि 10-15 मजूदरों के बैग उठाकर ले जा सकते हैं। राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रवासी मजदूरों से बात करने का उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य था कि उनके मन में क्या चल रहा है, इसे समझा जा सके। राहुल गांधी ने कहा कि मैं मजदूरं की मदद करता रहता हूं और अगर वो ( निर्मला सीतारमण ) मुझे परमिशन दें त मैं जरूर बैग उठाकर ले जाऊं। एक का नहीं, 10-15 का उठाकर ले जाऊंगा और पैदल ही उत्तर प्रदेश चला जाऊंगा और रास्ते में जितने मजदूर मिले उनकी मदद करता जाऊंगा।

राहुल गांधी के वीडियो पर निर्मला सीतारमण ने की थी टिप्पणी

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के प्रवासी मजूदरों से मिलने को लेकर कहा था कि राहुल ने ऐसा करके उन मजदूरों का वक्त खराब किया। ‘वे ड्रामेबाजी करते हैं। अगर सीरियस होते तो उनका कुछ बोझ उठा लेते।’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये टिप्पणी उस वक्त की थी, जब राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था।

प्रवासी मजदूरों से सुखदेव विहार में मिले थे राहुल गांधी

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में प्रवासी मजदूरों से जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान वो मजदूरों के साथ फुटपाथ पर ही बैठ गए थे और उनसे काफी देर बात की थी। इस मुलाकात के कुछ दिन बाद राहुल ने प्रवासी मजदूरों के संघर्ष पर एक मिनी-फिल्‍म बनाई थी। उन्‍होंने कहा कि ‘ये मैंने इसलिए बनाई कि हमारे जो बाकी नागरिक हैं, वे इनकी पीड़ा को समझें, उनके दर्द को सुनें। काफी इम्‍पैक्‍ट होता है। ये लोग हमारी शक्ति हैं। अगर हम इनकी मदद नहीं करेंगे तो किसकी करेंगे। वित्‍त मंत्री की जो भी राय है, उसके लिए मैं उनको धन्‍यवाद करता हूं।’

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1265195288198668288?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Political / Nirmala Sitharaman के बयान पर राहुल का पलटवार, 10-15 मजदूरों के बैग लेकर पैदल जा सकता हूं यूपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो