scriptराज ठाकरे ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, EVM मुद्दे पर हुई चर्चा | raj thackeray meet sonia gandhi and EC on EVM issue | Patrika News
राजनीति

राज ठाकरे ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, EVM मुद्दे पर हुई चर्चा

EVM को लेकर raj thackeray meet sonia gandhi
EVM को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे raj thackeray
Ballot Paper से Maharashtra Assembly कराने की मांग

नई दिल्लीJul 08, 2019 / 10:18 pm

Shivani Singh

sonia gandhi-raj thackeray

ठाकरे की EC से मांग- बैलेट पेपर से हो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, सोनियां गांधी से भी की मुलाकात

नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS ) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सोमवार को यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात ( raj thackeray Meet Sonia Gandhi ) की। इस दौरान दोनों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( EVM ) को लेकर चर्चा हुई। वहीं, इससे पहले ठाकरे ने EVM के संबंध में निर्वाचन आयोग ( Election Commission ) से मुलाकात कर अपनी मागं रखी थी।

ठाकरे ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव ( maharashtra assembly election ) में मतदान के लिए EVM के बजाय मतपत्र का इस्तेमाल करने की बात कही।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर कर्ण सिंह की चिट्ठी, लिखा- मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में तुरंत बुलाएं CWC की बैठक

https://twitter.com/ANI/status/1148222524964184064?ref_src=twsrc%5Etfw

EC से मुलाकात के बाद ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘चुनाव आयोग के अधिकारियों की प्रतिक्रियाएं देखकर मैं यह कह सकता हूं कि वह इस तरह के गंभीर मुद्दे पर उदासीन लगे। हालांकि, मुझे उनसे शून्य उम्मीदें हैं।’

ठाकरे ने आरोप लगाया, ‘पिछले लोकसभा (2019) चुनावों में 370 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गए और वोटों की गिनती के आंकड़ों में विसंगतियां पाई गई हैं। गिने गए वोटों की संख्या डाले गए वोटों की तुलना में अधिक रही।’

यह भी पढ़ें

Karnataka Crisis: निर्दलीय समेत 14 विधायक मुंबई से गोवा के लिए रवाना, सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

raj

EVM के पर मनसे प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा, ‘हां, अगर मैच पहले से फिक्स है, तब तैयारियों की क्या जरूरत है।’ ठाकरे ने बताया कि उन्होंने आयोग को एक मांगपत्र सौंपा है, जिसमें महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान फिर मतपत्र से कराने की बात कही गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से ईवीएम पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी खुद 2014 तक ईवीएम के खिलाफ थी। उनके नेता इस मामले में अदालत तक गए थे। ठाकरे ने आगे कहा, ‘अचानक ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने इस बारे में बात तक करनी बंद कर दी है।’

 

election

वहीं, उन्होंने कहा कि मतपत्र से चुनाव कराए जाने पर ये कहा जाता है कि परिणाम आने में देरी होगी। ठाकरे ने कहा कि भारत में चुनाव दो-तीन महीनों तक चलते हैं, यदि परिणामों की घोषणा में कुछ दिनों की देरी हो भी जाती है, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं।

उन्होंने कहा कि 2018 में ही उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों को देश में ईवीएम के विरोध में एकजुट होने के लिए कहा था और अपील की थी कि हमें मतपत्र को फिर से प्रयोग में लाना चाहिए। उस समय किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन शायद अब वे इस मुद्दे पर विचार करें।

 

Home / Political / राज ठाकरे ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, EVM मुद्दे पर हुई चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो