scriptपांच संकल्प: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर समाजजन निकले, लिये संकल्प | Ratlam news | Patrika News
रतलाम

पांच संकल्प: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर समाजजन निकले, लिये संकल्प

पांच संकल्प: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर समाजजन निकले, लिये संकल्प

रतलामOct 14, 2019 / 06:58 pm

Yggyadutt Parale

पांच संकल्प: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर समाजजन निकले, लिये संकल्प

पांच संकल्प: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर समाजजन निकले, लिये संकल्प

रतलाम। महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाई गई, रविवार सुबह सुभाष नगर से महर्षि वाल्मीकि सनातन धर्मसभा की और से चल समारोह निकाला गया, जो प्रमुख मार्गों से होता हुआ मां कालिका मंदिर पहुंचा। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने विश्व के आदिकवि, अहिंसा के प्रथम उपासक एवं रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोक, हर घर में शिक्षा को प्राथमिकता, जन्मदिन पुण्यतिथि पर पौधरोपण, शहर को स्वच्छ एवं पॉलीथिन मुक्त करने संकल्प के साथ ही ११११ कपड़े की थैली का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज में देहदान देने और शतायुउम्र के वृद्धजन व प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी गौरव तिवारी ने की। मंच से शिक्षाविद् डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, डॉ. रत्नदीप निगम द्वारा महर्षि वाल्मीकि के जीवन दर्शन एवं उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर समाज नगर पुरोहित पं. शिवलाल छप्री, समिति संयोजक कमल भाटी वाल्मीकि, युवाशक्ति शैलेंद्र मेहना, अशोक हाड़ा, मुकेश खरे, राजू कल्याणे, विजय चौहान, सुरेंद्र आर्य, श्याम छप्री, शिवजी कल्याणे, रामसिंग बंजारे, किशोर करोसिया, विजय भाटी सहित पड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। चल समारोह का सामाजिक संस्था इस्लामिया ए हिन्द कमेटी अध्यक्ष पार्षद पति, इक्का बेलूत के नेतृत्व में पुष्पवर्षाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्षद मुबारिक खान, विनोद राठौड़, नरेंद्र बौरासी, बालमुकुंद चावड़ा, अशोक शर्मा, सुशील मेहता, पंकज राठौड़ आदि उपस्थित थे।

महर्षि वाल्मीकि की मनाई जयंती

वाल्मीकि जयंती के अवसर पर गांधी नगर, आदर्श वाल्मीकि पंचायत की मोहल्ला समिति अध्यक्ष हितेश पेमाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गांधी नगर मुख्य चौराहे पर महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर समाजजन द्वारा दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर फल वितरण विशाल कंडारे, ओम बिड़वान, चंदन तंवर, राजु फतरोड, बाबूलाल भाटी, दिनेश घावरी, राजेश चौहान, रमेश झंझोट, राजकुमार तंवर व अन्य समाज जन उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो