राजनीति

राज्यपाल से उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात, कल मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद
शिवाजी पार्क में कल शाम होगा शपथ ग्रहण समारोह
उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक बहुमत साबित करना होगा

Nov 27, 2019 / 11:17 am

Prashant Jha

राज्यपाल से उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात, कल मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक युग का आगाज हो गया। राज्य की कमान पहली बार ठाकरे परिवार के हाथों में होने जा रही है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

गुरुवार को उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी कड़ी में आज उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की। राजभवन में अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ उन्हें राज्यपाल से मुलाकात की ।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में विधानसभा का विशेष सत्र, प्रोटेम स्पीकर ने विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ठाकरे को तीनों दलों ने अपना नेता चुना

उद्धव ठाकरे को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपना नेता चुना है। उद्धव ठाकरे कल यानी 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा। ठाकरे को 3 दिसंबर तक विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना होगा।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सुप्रिया सुले ने अजित पवार को गले लगाकर किया स्वागत, कहा- बधाई दादा

गौरतलब है महाराष्ट्र में एक महीने से चल रहे सियासी ड्रामे का अंत हो गया। गौरतलब है कि शनिवार को एनसीपी छोड़कर अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बना ली थी। अजित पवार के इस फैसले से सभी चौंक गए थे।

भाजपा ने दावा किया था कि अजित पवार के साथ एनसीपी के कई विधायक हैं और उनके पास बहुमत हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसले के बाद पूरा गेम पलट गया । दोपहर में अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया । उसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।

Home / Political / राज्यपाल से उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात, कल मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.