scriptशिवसेना NCP में टकराव फिर आया सामने, शरद पवार पोते रोहित पवार पर पार्टी तोड़ने के लगे आरोप | Shivsena MP Gajanan Kirtikar slams NCP leader Rohit Pawar, warned him | Patrika News
राजनीति

शिवसेना NCP में टकराव फिर आया सामने, शरद पवार पोते रोहित पवार पर पार्टी तोड़ने के लगे आरोप

Shivsena leader slams NCP leader Rohit Pawar: शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर ने एनसीपी नेता और शरद पवार के पोते रोहित पवार पर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्हें इस तरह का कारोबार बंद करने की चेतावनी भी दी है।

May 30, 2022 / 02:42 pm

Mahima Pandey

Shivsena MP Gajanan Kirtikar slams NCP leader Rohit Pawar and warned him

Shivsena MP Gajanan Kirtikar slams NCP leader Rohit Pawar and warned him

महाविकास अघाड़ी में आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस, एनसीपी और कांग्रेस नेता अपने ही सहयोगियों की आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामले में अहमदनगर जिले में NCP और शिवसेना के बीच टकराव साफ दिखाई दिया। । NCP चीफ शरद पवार के पोते रोहित पवार पर शिवसेना पार्टी को तोड़ने के आरोप लगे हैं। ये आरोप शिवसेना नेता ने राज्य भर में चल रहे शिव संपर्क अभियान के दौरान लगाए हैं। शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर ने रोहित पवार को चेतावनी भी दे डाली है कि वो इस मामले को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार से शिकायत भी करेंगे।
पार्टी को तोड़ने में लगे हैं शरद पवार के पोते
शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकार ने अहमदनगर जिले में शिव संपर्क अभियान के दौरान कहा कि ‘रोहित पवार शहर में स्थानीय शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रहे हैं वो एनसीपी में शामिल हो जाएं। रोहित पवार को इस तरह का कारोबार बंद करना चाहिए। उनके पास अपनी पार्टी को बढ़ाने का अधिकार है लेकिन वो गठबंधन के धर्म का पालन नहीं करेंगे तो हम भी इसके लिए बाध्य नहीं होंगे।’

शरद पवार से करूंगा शिकायत
उन्होंने आगे कहा, ‘ये कोई अच्छा विचार नहीं कि आप पार्टी को तोड़कर अपनी पार्टी का विस्तार करें। कल समय आया तो मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करूंगा और उनके माध्यम से शरद पवार को रिपोर्ट करूंगा। ये शरद पवार को भी रास नहीं आएगा और वो चार शब्द भी रोहित पवार को सुनाएंगे।’
यह भी पढ़ें

सुप्रिया सुले पर विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटील ने मांगी माफी

वहीं, इस दौरान गजानन ने जिला नियोजन निधि में शिवसेना को उसका हिस्सा नहीं दिए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे पर संरक्षक मंत्री हसन मुशरीफ़ को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि ‘हमें अपने हिस्से का फंड मिलना चाहिए।’

शिवसेना नेता के इस बयान पर अभी तक एनसीपी की तरफ से कोई प्रातक्रिया देखने को नहीं मिली है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि एनसीपी इसपर क्या प्रतिक्रिया देती है।

यह भी पढ़ें

‘हम किसी को भूले नहीं हैं, सही समय का इंतजार’, अजीत पवार का ओवैसी को जवाब

Home / Political / शिवसेना NCP में टकराव फिर आया सामने, शरद पवार पोते रोहित पवार पर पार्टी तोड़ने के लगे आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो