scriptसबको रुला कर पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, पीएम-राष्ट्रपति समेत दिग्गजों ने दी अंतिम विदाई | sushma swaraj cremation at lodhi road cardiac attack in aiims | Patrika News
राजनीति

सबको रुला कर पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, पीएम-राष्ट्रपति समेत दिग्गजों ने दी अंतिम विदाई

दिल्ली के लोधी रोड इलेक्ट्रिक शवदाह में अंतिम संस्कार
बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी की
विदेश मंत्री रहते सुषमा स्वराज ने 90 हजार लोगों की मदद की थी

नई दिल्लीAug 07, 2019 / 11:19 pm

Prashant Jha

Sushma swaraj

नई दिल्‍ली। सरल, साहसिक और सटीक भाषण के लिए पहचानी जाने वाली बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री अब इस दुनिया में नहीं रहीं। दिल्ली स्थित लोधी रोड शवदाह गृह में तमाम हस्तियों की मौजूदगी में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार की रस्में उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने पूरा किया। इस दौरान पीएम मोदी, लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।

मदद के लिए मशहूर थीं सुषमा स्वराज

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से 67 साल की उम्र में मंगलवार रात भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS ) में मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। दिल्ली और हरियाणा सरकार ने 2 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। 67 साल की उम्र में अखिल दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ।

बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने 90 हजार लोगों की मदद की थी। सुडान, लीबिया, सऊदी अरब समेत दुनिया के कई देशों से फंसे भारतीय लोगों को सुषमा स्वराज ने बचाया था। सुषमा स्वराज की सहजता और सक्रियता लोगों को खूब भाती थी।

ये भी पढ़ें: अपनी लाडली सुषमा के पार्थिव शरीर को देख रो पड़े आडवाणी और पीएम मोदी

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

शवदाह गृह में पीएम मोदी समेत ये नेता मौजूद

लोधी रोड शवदाह गृह में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, नेता और विशेष अतिथि मौजूद रहे। कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद , आनंद शर्मा समेत विपक्ष के नेता भी शवदाह गृह में मौजूद थे।

https://twitter.com/hashtag/SushmaSwaraj?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सुषमा स्वराज को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई

shusma swaraj

राजनाथ, नड्डा और गोयल ने दिया कंधा

इससे पहले सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में रखा गया था। सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को तिरंगे और बीजेपी के झंड़े से लपेटा गया। सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी मुख्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी। नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को मुख्यालय से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा गया। इस दौरान राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल ने कंधा दिया।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SushmaSwaraj?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भावुक हुए पीएम, कहा- हम आपको नहीं भूल पाएंगे

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के घर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने कहा कि सुषमा को हम कभी नहीं भूल पाएंगे। उनका यूं जाना मेरे लिए निजी तौर पर भी भरपाई न करने वाला नुकसान है। देश के लोग भी उनको कभी नहीं भूल पाएंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आडवाणी फफक-फफक कर रो पड़े।

https://twitter.com/hashtag/SushmaSwaraj?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SushmaSwaraj?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बेहद भावुक हो गए मसाला किंग धर्मपाल

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोगों भी पहुंचे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी दफ्तर में पूर्व विदेश मंत्री को अंतिम विदाई दी। वहीं मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी ने भी सुषमा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान धर्मपाल गुलाटी पार्थिव शरीर को देख बेहद भावुक हो गए।

https://twitter.com/hashtag/SushmaSwaraj?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि

राहुल गांधी सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह ममता बनर्जी ने भी दुख जताया था। इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती, नोबेल पुरस्‍कार विजेता कैलाश सत्‍यार्थी योग गुरु रामदेव सहित कई नेताओं चर्चित लोगों ने गहरा दुख जताया है दिल्ली में दो दिन का राजकीय शोक दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है।

https://twitter.com/hashtag/SushmaSwaraj?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SushmaSwaraj?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पिछले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे उस वक्त भाजपा की फायरब्रांड नेता सुषमा स्वराज ( sushma swaraj ) ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी थी। तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नवंबर में ऐलान किया था कि वह 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।

Home / Political / सबको रुला कर पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, पीएम-राष्ट्रपति समेत दिग्गजों ने दी अंतिम विदाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो