scriptथरूर ने गैर कानूनी गोरक्षक समितियों पर संसद में उठाए सवाल, गिरिराज सिंह ने कहा- नाम दें, होगी कार्रवाई | tharoor and giriraj singh on cow lynching in parliament | Patrika News
राजनीति

थरूर ने गैर कानूनी गोरक्षक समितियों पर संसद में उठाए सवाल, गिरिराज सिंह ने कहा- नाम दें, होगी कार्रवाई

Shashi Tharoor ने cow lynching पर संसद में पूछा सवाल
गैर कानूनी गोरक्षक समितियों पर कब होगी कार्रवाई: शशि थरूर
Loksabha में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जारी है चर्चा

Jun 25, 2019 / 04:31 pm

Shivani Singh

tharoor and giriraj

नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण ( president speech ) पर लोकसभा में मंगलवार को दूसरे दिन भी चर्चा जारी है। इस दौरान सदन में कथित गोरक्षकों का मामला भी उठा। कांग्रेस नेता और केरल के तिरुवंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने गो रक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थरूर ने कहा कि देश में गैर कानूनी ढंग से कई गौरक्षक समितियां चल रही हैं, जिन पर उचित कार्रवाई की जरूरत है।

यह भी पढ़ें

गुजरात राज्यसभा चुनावः कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से झटका, एक साथ चुनाव की मांग वाली याचिका खारिज

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश में कई गो संरक्षक समितियां हैं जो गैर मान्यता प्राप्त हैं। ये समितियां गैर कानूनी रूप से चल रही हैं और गो रक्षा के नाम पर हिंसा भड़का रही हैं। इन समीतियों की वजह से लिंचिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं। थरूर ने लोकसभा में कहा, ‘यहां गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसा प्रवधान किया जा सकता है जिससे केवल सरकार की ओर से अधिकृत समितियों को ही गोरक्षा करने की अनुमति दी जाए।’

गिरिराज सिंह ने दिया ये जवाब

वहीं, शशि थरूर के सवालों का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ‘एनिमल वेलफेयर बोर्ड की ओर से तय मापदंड के अनुसार अगर हिंसक घटनाओं में गोरक्षक समितियां शामिल होंगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कांग्रेस सांंसद हिंसा फैलाने वाली गौरक्षक समितियों का नाम देते हैं तो उन पर जरूर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि से ज्यादा पशुपालन से किसानों को आय होती है। पशुधन के संरक्षण की पूरी व्यवस्था है।

Home / Political / थरूर ने गैर कानूनी गोरक्षक समितियों पर संसद में उठाए सवाल, गिरिराज सिंह ने कहा- नाम दें, होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो