scriptपूरी फीस न जमा करने पर स्टूडेंट को 1 घंटे बाहर बिठाया, पैरेंट्स को कर रहे प्रताड़ित | The school is harassing the parents. | Patrika News
पन्ना

पूरी फीस न जमा करने पर स्टूडेंट को 1 घंटे बाहर बिठाया, पैरेंट्स को कर रहे प्रताड़ित

220 लोगों शिकायत पर अभिभावकों को कर रहे प्रताड़ित…..

पन्नाDec 02, 2021 / 04:49 pm

Ashtha Awasthi

1599549307-4175.jpg

student

पन्ना/तेंदूखेड़ा नगर में स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्था द्वारा शासन की गाइड लाइन के अनुरूप केवल ट्यूशन फीस न लेकर पूरी फीस भरने का दवाब अभिभावकों पर बनाया जा रहा है। एक ऐसा ही मामला नगर में स्थित श्री ज्ञानदीप विद्या विहार का सामने आया है। जिसमें आवेदक राजेश कुमार जैन की पुत्री 10 वीं में अध्ययनरत हैं। जिनसे पूरी फीस जमा कराने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। पूरी फीस जमा न किए जाने पर छात्रा को एक एक घंटे बाहर बिठाया जा रहा है. मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

इस मामले में स्कूल संचालक मोहित चौधरी का स्पष्ट कहना है कि शासन के जो भी आदेश हों, लेकिन वह पूरी फीस ही जमा करा रहे हैं और वह जमा करनी होगी। साथ ही कहा जा रहा है कि यदि बच्चों की परीक्षा दिलाना है तो पूरी फीस जमा करना पड़ेगी। इसके अलावा दूसरी पुत्री जो कक्षा पांचवीं में पड़ती है उसकी भी पूरी फीस ली जा रही है। स्कूल संचालक द्वारा पूरी फीस वसूलने के लिए। अभिभावकों को खुला चैलेंज दिया जा रहा है कि जहां शिकायत करना हो कर दो, पूरी फीस जमा करनी होगी। वहीं जिन अभिभावकों ने पूरी फीस जमा कर दी है. उन्हें केवल शाला विकास की पर्ची थमाई जा रही हैं. जो फीस जमा कराई जा रही है। उसकी पूरी रसीद भी अभिभावको को नहीं दी जा रही है। इस मामले में एसडीएम अंजली द्विवेदी का कहना है कि वह बीइओ को निर्देशित कर रही हैं कि स्कूल की जांच कर अभिभावकों की बात सुनी जाए।

एसके मिश्रा, डीइओ दमोह का कहना है कि केवल ट्यूशन फीस लेने के निर्देश हैं। यदि कहीं पूरी फीस वसूली जा रही है तो अभिभावकों को मेरे समक्ष या कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज करानी चाहिए। हम इस मामले की जांच करा रहे हैं यदि सत्यता पाई जाएगी तो स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x85zi5s
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो