नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों के नेता प्रदेश में डोमिसाइल कानून लागू करने की मांग करते रहे हैं। इस मसले पर प्रदेश के कई नेता पहले ही गंभीर चिंता जाहिर कर चुके हैं। डोमिसाइल कानून की मांग स्थानीय युवकों के रोजगार की चिंता को दूर करने के मसद से उठती रही हैं। अब इस मांग को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा एलान किया है।