scriptWest Bengal: टिकट बंटवारे के बाद TMC में घमासान, कहीं सड़क जाम तो कहीं तोड़फोड़ | West Bengal: TMC Workers Protest And Jam Road And Broke In Office After ticket Distribution | Patrika News
राजनीति

West Bengal: टिकट बंटवारे के बाद TMC में घमासान, कहीं सड़क जाम तो कहीं तोड़फोड़

HIGHLIGHTS

West Bengal Assembly Election 2021: टीएमसी ने शुक्रवार को विधानसभा की 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार 27 विधायकों के टिकट काटे हैं और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया है।
टिकट कटने से नाराज नेताओं के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध जताया तो वहीं पार्टी कार्यालय में भी तोड़फोड़ की।

नई दिल्लीMar 06, 2021 / 12:26 am

Anil Kumar

trinamool-congress.jpg

West Bengal: TMC Workers Protest And Jam Road And Broke In Office After ticket Distribution

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मी चरम पर है और तृणमूल कांग्रेस विरोधियों के साथ-साथ अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं की नाराजगी से भी जूझ रही है। ऐसे में TMC के लिए बहुत ही मुश्किल की घड़ी है। अब शुक्रवार (5 मार्च) को टीएमसी ने विधानसभा की 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इस ऐलान के बाद से जहां एक और टिकट मिलने वालों के यहां खुशी है, वहीं दूसरी और टिकट कटने वालों के यहां मायूसी छाई है। लिहाजा, टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ता और समर्थकों ने जमकर बवाल काटा।

टिकट कटने से नाराज नेताओं के कार्यकर्ताओं ने कहीं पर सड़क जाम कर विरोध जताया है तो वहीं कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की है। बता दें कि टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार 27 विधायकों के टिकट काटे हैं और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया है। इस नए चेहरों मे खेल से जुड़े लोग व फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं। इनमें फिल्म डायरेक्टर राज चक्रब्रती, एक्ट्रेस सायांतिका बनर्जी, कौशानी मुखर्जी, और जूने मालिया का नाम प्रमुख है।

West Bengal: TMC ने महिलाओं और मुस्लिमों पर जताया भरोसा, 50 महिला उम्मीदवारों को दिया टिकट

चार बार विधायक रहीं सोनाली गुहा के टिकट कटने से वे काफी नाराज हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की और कहा, ”मैं हमेशा ममता बनर्जी के साथ रही और अब मुझे ये मिला है? मेरा नाम इसलिए हटा दिया गया क्योंकि मुझे डायबिटीज है। कम से कम मुझे बता दिया होता। भगवान करे कि समझ आए।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zq6nx

टिकट कटने पर छलका आंसू

कई उम्मीदवारों के टिकट कटने से वे अपने आंसू नहीं रोक पाए। मौजूदा विधायक अराबुल इस्लाम और रफिकुर रहमान को टीएमसी ने टिकट नहीं दिया। ऐसे में इनके समर्थकों ने साउथ 24 परगना में भानगर और नॉर्थ 24 परगना के अमदांगा में सड़कों को जाम कर विरोध जताया। इतना ही नहीं भानगर में टीएमसी कार्यालय में समर्थकों ने तोड़फोड़ भी की। इस्लाम ने आंखों में आंसू लिए कहा, ‘मेरे बूथ कार्यकर्ता रो रहे हैं। भानगर के लोग मुझे जो कहेंगे मैं करने के लिए तैयार हूं।’

विधान परिषद को होगा गठन!

आपको बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए नामों का ऐलान करते हुए ये घोषणा की है कि इस बार सत्ता में आई तो वह विधान परिषद का गठन कराएंगी ताकि पार्टी के अनुभवी नेताओं को समायोजित किया जा सके।

West Bengal की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, PM मोदी को दी सीधी चुनौती

उन्होंने कहा ‘कई मौजूदा विधायक, मंत्री और पार्टी नेताओं को टिकट नहीं दिया जा सका है। हमें युवा और अनुभवी नेताओं का मिश्रण बनाना था। कोरोना महामारी के कारण 80 वर्ष से अधिक आयु के कार्यकर्ताओं को शामिल नहीं किया गया है। कुछ विधायकों को भी छोड़ा गया है। हम इन सभी नामों को राज्य विधान परिषद में शामिल करने की कोशिश करेंगे।’

बता दें कि जिन्हें टिकट नहीं दिया गया उनमें से कई मौजूदा सरकार में मंत्री हैं। इनमें वित्त मंत्री अमित मित्रा, प्रौद्योगिकी शिक्षा मंत्री पुरनेंदु बसु, पूर्व ऊर्जा मंत्री मनीष गुप्ता शामिल हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zq633

Home / Political / West Bengal: टिकट बंटवारे के बाद TMC में घमासान, कहीं सड़क जाम तो कहीं तोड़फोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो