scriptMaruti Suzuki begins production of Made in India Jimny SUV | मारुति सुजुकी ने शुरू किया मेड इन इंडिया Jimny SUV का उत्पादन | Patrika News

मारुति सुजुकी ने शुरू किया मेड इन इंडिया Jimny SUV का उत्पादन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 20, 2021 08:25:09 pm

  • गुरुग्राम प्लांट में मेड इन इंडिया Jimny एसयूवी का उत्पादन शुरू।
  • मारुति ने जिम्नी एसयूवी के पहले बैच का निर्यात भी कर दिया।
  • मारुति की भारत में Jimny एसयूवी लॉन्च करने की फिलहाल योजना नहीं।

Maruti Suzuki begins production of Made in India Jimny SUV
Maruti Suzuki begins production of Made in India Jimny SUV
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि उसने भारत में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर एसयूवी Jimny का उत्पादन शुरू कर दिया है। कार निर्माता ने यह भी घोषणा की कि सुजुकी Jimny का निर्यात भारत से भी शुरू हो गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.