scriptनए अवतार में आई Mercedes-Benz C-Class, जानें कीमत और फीचर्स | Mercedes-Benz C 200 Progressive Launched | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

नए अवतार में आई Mercedes-Benz C-Class, जानें कीमत और फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज ने अपनी बेहतरीन कार मर्सिडीज-बेंज सी क्लास फेसलिफ्ट ( Mercedes-Benz C-Class ) का पेट्रोल मॉडल लॉन्च कर दिया।

Dec 28, 2018 / 05:30 pm

Sajan Chauhan

Mercedes Benz C Class

नए अवतार में आई Mercedes-Benz C-Class, जानें कीमत और फीचर्स

जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी बेहतरीन कार मर्सिडीज-बेंज सी क्लास फेसलिफ्ट ( Mercedes-Benz C-Class ) का पेट्रोल मॉडल लॉन्च कर दिया। सितंबर में सी-क्लास फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया था अब इसका पेट्रोल मॉडल को मर्सिडीज-बेंज सी 200 प्रोग्रेसिव ( Mercedes-Benz C 200 Progressive ) के नाम लॉन्च किया गया है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो मर्सीडीज-बेंज की इस कार में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 181 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है। ये कार सिर्फ 7.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 239 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एलईडी हेडलैम्प्स, 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पार्क असिस्ट, 5 स्पॉक एलॉय व्हील, पैनारोमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। लुक की बात की जाए तो इस कार लुक डीजल वेरिएंट जैसा ही है। भारतीय बाजार में इस कार की बिक्री जनवरी, 2019 ये शुरू हो जाएगी।

इन कारों से है मुकाबला
लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, ऑडी ए4, वॉल्वो एस60 और जगुआर एक्सई जैसी कारों से हो सकता है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो मर्सिडीज-बेंज की इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 43.46 लाख रुपये है।

Home / Automobile / Popular Cars & Bikes / नए अवतार में आई Mercedes-Benz C-Class, जानें कीमत और फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो