scriptराजस्थान के गौतमेश्वर तालाब में क्यों एकत्रित हुए पुलिस और जनप्रतिनिधि…पढि़ए पूरी खबर | Amritant Jalme campaign in Pratapgarh | Patrika News
प्रतापगढ़

राजस्थान के गौतमेश्वर तालाब में क्यों एकत्रित हुए पुलिस और जनप्रतिनिधि…पढि़ए पूरी खबर

गौतमेश्वर तालाब में किया श्रमदान

प्रतापगढ़May 20, 2018 / 07:52 pm

rajesh dixit

Pratapgarh

pratapgarh


ग्राम पंचायत, पुलिस, विद्युत निगम कर्मियों और ग्रामीणों ने श्रमदान में दिखाया उत्साह
कनाड़
राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को प्रमुख तीर्थ स्थल गौतमेश्वर के तालाब में श्रमदान किया गया। सुबह सात बजे श्रमदान की शुरुआत की गई। अरनोद थाना प्रभारी हजारीलाल मीणा, लालगढ़ सरपंच जमनाबाई मीणा ने गैंती से मिट्टी खोदकर और तगारी भरकर की। इसके बाद यहां से कतार बनाकर मिट्टी को तालाब की पाल पर डाली गई। करीब डेढ़ घंटे तक चले श्रमदान में ग्राम पंचायत, पुलिस, विद्युत निगम कर्मियों और ग्रामीणों ने भागीदार निभाई।
यहां चलाए गए अभियान में पुलिस, निगमकर्मी और वार्डपंचों ने गैंती से मिट्टी खोदी। इसके बाद फावड़े से मिट्टी को तगारियों में भरकर कतार में खड़े होकर पाल पर डाली गई। शुरुआत में कम लोग थे, इसके बाद यहां कई लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया। अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीण कुल मिलाकर ४८ लोगों ने यहां श्रमदान किया।
ये थे शामिल
यहां श्रमदान करने वालों में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणा शामिल थे। जिसमें सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्रगिरी गोस्वामी, भाजपा मंडी महामंत्री केशुराम मीणा, लालगढ़ सचिव नारायणलाल मोग्या, पटवारी राधेश्याम मीणा, विद्युत निगम कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद शौहेब खां, भाजपा एसटी मोर्चा के जमनालाल मीणा, युवा मोर्चा राजेश कुमावत, उपाध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़, हैड कांस्टेबल मोहरसिंह, जगमाल, प्रेमलाल मीणा, विद्युत निगम के रंजन चौधरी, विपिन गुर्जर, हनी चौधरी, मुनेश मीणा, एवबीपी के रवि पंडा, वार्डपंच गोपाल मीणा, बाबू मीणा, केशुराम, गौतमलाल, कंवरलाल, प्रेमचंद मीणा, किशनलाल मीणा, महादेवपुरी आदि ने श्रमदान किया।
सामाजिक सरोकार में निकालें समय
यहां श्रमदान के बाद आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक सरोकारों में व्यक्ति को एक सप्ताह में कम से कम एक घंटे के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। इस दौरान कोई भी कार्य समाज हित में किया जाना चाहिए। वहीं श्रम जैसे कार्य को शरीर के लिए आवयश्क बताया।

कलक्टर ने दिए निर्देश
प्रगति समीक्षा बैठक
प्रतापगढ़
पंचायत राज मनरेगा एमजेएसए एवं राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के शिविरों के तहत जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने रविवार को सभागार कलक्ट्रेट प्रतापगढ़ में सभी ब्लॉक विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
जिला कलक्टर भंवर लाल मेहरा ने संबंधित अधिकारियों से जिले में चल रहे मनरेगा कार्य, एमजेएसए कार्य व पंचायत राज के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जो कार्य समय पर नहीं हो पाए, उनको कम से कम समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रहे कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम में किसी पर प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। राज्य सरकार द्वारा दिए निर्देशानुसार ही कार्य करें एवं न्याय आपके द्वार शिविरों के तहत से नामांतरण, खाता विभाजन, खाता दुरुस्ती, खातेदारी से खातेदारी, गैस कनेक्शन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वी सी गर्ग, प्रतापगढ़ विकास अधिकारी अनिल पहाडिय़ा, अरनोद विकास अधिकारी फिरोज खान, छोटी सादड़ी विकास अधिकारी राजेंद्र गुप्ता, धरियावद विकास अधिकारी रमेश, पीपलखूंट विकास अधिकारी मोहनसिंह सहित जिला परिषद के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Home / Pratapgarh / राजस्थान के गौतमेश्वर तालाब में क्यों एकत्रित हुए पुलिस और जनप्रतिनिधि…पढि़ए पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो