scripteducation news-बालिकाएं पढ़ लिखकर परिवारए समाज देश का नाम रोशन करें | education news-Make the name of family, society and country bright by | Patrika News
प्रतापगढ़

education news-बालिकाएं पढ़ लिखकर परिवारए समाज देश का नाम रोशन करें

प्रतापगढ़/छोटीसादड़ी. उपखंड क्षेत्र के नाराणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 एवं 10 की बालिकाओं को उपप्रधान विक्रम आंजना के मुख्य अतिथि में 55 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई।

प्रतापगढ़Dec 05, 2021 / 08:04 am

Devishankar Suthar

education news-बालिकाएं पढ़ लिखकर परिवारए समाज देश का नाम रोशन करें

education news-बालिकाएं पढ़ लिखकर परिवारए समाज देश का नाम रोशन करें


-=-=-=–=
प्रतापगढ़/छोटीसादड़ी. उपखंड क्षेत्र के नाराणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 एवं 10 की बालिकाओं को उपप्रधान विक्रम आंजना के मुख्य अतिथि में 55 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। उपप्रधान विक्रम आंजना ने कहा कि राजस्थान सरकार के निशुल्क साइकिल वितरण योजना से बालिकाओं को प्रोत्साहन मिला है। आंजना ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ लेकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही। बालिकाएं पढ़-लिखकर अपने परिवार समाज एवं देश का नाम रोशन करें। अध्यक्षता सरपंच सुमाबाई भील ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य छगनलाल, एसएमसी अध्यक्ष मदनलाल कुमावत थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिलीपसिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
-=-==–=-=
बारावरदा. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साइकिलों का वितरण गोपाल मीणा के सान्निध्य में किया गया। इस मौके पर ९५ साइकिलों का वितरण किया गया। इस मौके पर हुक्मीचंद मीणा जिला परिषद सदस्य, नाथूराम डिगा पंचायत समिति सदस्य, ओंकारलाल मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत बारावरदा, प्रधानाचार्य देशराज, गेवीलाल, वार्ड पंच प्रकाश, मुकेश एवं ग्रामीण मौजूद रहे। यहां सहयोग से कक्षा 9 की बालिकाओं को वितरण किया गया।
-=
दलोट. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निनोर में नि: शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 61 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख इंदिरादेवी मीणा द्वारा की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य सौरभ कालरवाल, सरपंच हेमराज मीणा, पंचायत समिति सदस्य धारासिंह सोलंकी, उप सरपंच कृष्णदास बैरागी, हेमंत सेन, कांतिलाल मीणा, देवीलाल मीणा, कन्हैयालाल चौधरी, प्रकाशचन्द्र मीणा निधि जोशी, डिंपल रानी, चांदनी मीणा, कमला बारिया, बहादुर खराड़ी, शंभूलाल मीणा, जयसिंह मीणा, वितनाम मीणा आदि मौजूद रहे।
:===
चार प्रयोगशालाओं और एक कक्षाकक्ष का आज शिलान्यास करेंगे मंत्री आंजना
छोटीसादड़ी. शहर के नीमच रोड़ स्थित गुलाबचंद मेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार प्रयोगशालाओं और एक कक्षाकक्ष का शिलान्यास रविवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना करेंगे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गुलाबचंद मेवाड़ी राजकीय विद्यालय में नवीन भवन निर्माण के क्रम में चार प्रयोगशालाओं एवं एक कक्षाकक्ष का शिलान्यास रविवार सुबह साढ़े 11 बजे होगा। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना होंगे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना करेंगे। नगर पालिका चेयरमैन फातेमा बोहरा, प्रधान सपना मीणा, पालिका उपाध्यक्ष सीमा उपाध्याय के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा।
-==-==

Home / Pratapgarh / education news-बालिकाएं पढ़ लिखकर परिवारए समाज देश का नाम रोशन करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो