scriptराष्ट्रीय युवा सप्ताह के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत | National youth week participants were rewarded | Patrika News
प्रतापगढ़

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

अरनोद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया गया।

प्रतापगढ़Jan 23, 2022 / 07:30 am

Devishankar Suthar

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

अरनोद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन चितौडग़ढ़ के बैनर तले अरनोद ब्लॉक में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा स्वयंसेवक विजेश नाथ व विकास शर्मा ने युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
इस दौरान ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें स्वच्छ भारत एवं जल संरक्षण विषय पर अरनोद की दसवीं कक्षा की छात्रा कृतिका चौधरी, स्वच्छता सन्देश पर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रही। दूसरी जल संरक्षण विषय पर पेंटिग बनाने में आराध्या शर्मा प्रथम रही। दोनों को अरनोद थाना अधिकारी अजयसिंह राव के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया। युवा सप्ताह के खेलकूद दिवस पर आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद में कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए 10 बच्चों की मैराथन दौड़ कार्यक्रम आयोजित करवाया। जिसमें प्रथम रहे संयम जैन व दूसरे स्थान पर कपिल मेनारिया को थाना अधिकारी ने शिल्ड एवं सर्टिफिकेट दिए गए। प्रतिभागियों को सम्मान के साथ साथ हौंसला अफजाई की। इस दौरान युवा मंडल के अध्यक्ष रवि शर्मा एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—-
फॉलोअप शिविर में आंखों की जांच
प्रतापगढ़.
महावीर चेरिटेबल सोसाइटी एवं जन कल्याण समिति कोटा एवं जिला अंधता निवारण समिति प्रतापगढ़ के आर्थिक सहयोग से आयोजित नेत्र शिविर का फॉलोअप शिविर शनिवार को लगाया गया। महावीर चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष संजय वगेरिया ने बताया कि 17 से 21 दिसंबर तक 232 मरीजों के आंखों का ऑपरेशन हुआ था। उन सभी मरीजों की पुन: आंखें चेक की गई। उनकी आंखों के चश्मे के लिए नंबर निकाले गए। सोसाइटी के दीपक पाडलिया, बहादुर जैन, सुनील यादव ने बताया कि सभी के लिए चश्मा कोटा से बनकर आएंगे। यह चश्मे 2 फरवरी को वितरित किए जाएंगे।
-=–=
रघुनाथुपरा में किया तुलसी विवाह
बम्बोरी. निकटवर्ती गांव रघुनाथपुरा स्थित भगवान लक्ष्मीनारायण का भगवान ठाकुरजी लक्ष्मीनारायण संग तुलसी विवाह का आयोजन धूमधाम से किया। पटेल राधेशम धाकड़, भंवरलाल धाकड़ ने बताया कि लक्ष्मीनारायण विवाह के लिए बारात रघुनाथपुरा से जावद मध्यप्रदेश गई। शुभ मुहूर्त में तुलसी विवाह का सम्पन्न हुआ। रमेश हरा ने यह जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो