scriptमहाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन आज | Organizing the Maharana Pratap Jayanti Festival today | Patrika News
प्रतापगढ़

महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन आज

महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन आज

प्रतापगढ़May 18, 2018 / 10:13 am

Rakesh Verma

pratapgarh

महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन आज

महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन आज
छोटीसादड़ी. नगर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम 6 बजे महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में महाराणा प्रताप जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के सचिव मधुसुदन झाला ने बताया कि जयंती समारोह के मुख्य अतिथि महारावल जगमालसिंह बांसवाड़ा होंगे। अध्यक्षता स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विशिष्ट अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, प्रमुख वक्ता धर्मपाल गोयल, प्रांत संयोजक प्रधान महावीरसिंह कृष्णावत, नगरपालिका अध्यक्षा चंदनबाला कासमा, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष नारायण सिंह राणावत के आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया जाएगा। जयचंद मोहिल राजकीय चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।
======================================================
कार में 79 किलो डोडा चूरा बरामद
एक आरोपित गिरफ्तार
छोटीसादड़ी
छोटी सादड़ी पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार से 79 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। इस दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रवीण टांक ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जलोदिया केलुखेडा के रास्ते पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान जलोदिया केलुखेड़ा के रास्ते से एक मारुति कार तेज गति से आती दिखाई दी। कार को पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक ने कार को नाराणी चौकी होकर गागरोल रोड की तरफ भगा ले गया। पुलिस ने कार का पीछा किया। कार की गति ज्यादा होने के कारण असंतुलित होकर पलट गई। इस दौरान गाड़ी में बैठे हडमतिया कुंडाल निवासी राजपालसिंह पुत्र मानमान सिंह राजपूत को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो पीछे सीट के नीचे रखे 4 प्लास्टिक के कट्टो में 79 किलो डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने राजपाल को गिरफ्तार किया और कार को जब्त की। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच धमोतर थाना प्रभारी शंभूसिंह को सौंपी गई।

Home / Pratapgarh / महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो