scriptविद्यार्थी परिषद ने करवाई विभिन्न प्रतियोगिताएं | Student Council conducted various competitions | Patrika News
प्रतापगढ़

विद्यार्थी परिषद ने करवाई विभिन्न प्रतियोगिताएं

विद्यार्थी परिषद ने करवाई विभिन्न प्रतियोगिताएं

प्रतापगढ़Jan 13, 2018 / 05:26 pm

Rakesh Verma

pratapgarh
विद्यार्थी परिषद ने करवाई विभिन्न प्रतियोगिताएं
प्रतापगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से युवा संगम के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक वर्षा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मेहंदी, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान जिला सह संयोजक मोहित बैरागी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रतीक शर्मा, नगर मंत्री मनीष गुर्जर, विभाग छात्रा प्रमुख कृतिका सिसोदिया, छात्रसंघ उपाध्यक्ष तुलसीराम निनामा, छात्रसंघ महासचिव अंकुश लबाना, छात्रसंघ संयुक्त सचिव लीना शर्मा, कॉलेज इकाई अध्यक्ष ईश्वर डामोर, उपाध्यक्ष डोली तेली, आकांक्षा धींग, जितेंद्र सेन, हेमंत प्रजापत, नितिन सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चूपना. गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विवेकानंद जयंती मनाई। नगर मंत्री पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि महावीर मंदिर परिसर में मनाया गया। स्वामी विवेकानंद से जुड़ी बातो देश हित के लिए किए गए कार्यों को बताया गया। जिसमें नगर उपाध्यक्ष नितेश लोहार, दुर्गाशंकर डांगी, नगर सह मंत्री दिलखुश डांगी, अनिल मीणा, नगर सोसियल मीडिया प्रमुख हरीश सेन, छात्रावास कार्यकारिणी प्रमुख कन्हैयालाल मीणा, विद्यालय विद्यार्थी प्रमुख शैलेन्द्र डांगी आदि मौजूद थे।
===============================
बसेरा में कवि सम्मेलन भोर तक चला
उत्कृष्ट प्रतिभाओं बौर समाजसेवियों का सम्मान
मोखमपुरा/असावता
निकटवर्ती बसेरा में वीर सावरकर युवा कौशल विकास परिषद समिति की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें ख्यातनाम कवियों ने अपनी शिरकत की। आयोजक समिति ने 70 प्रतिशत से अधिक लाने वाले बच्चों को स्वामी विवेकानंद तस्वीर भेंट कर के उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही गांव के समाजसेवी को भी सम्मानित किया गया। प्रकाश कुमावत ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता लच्छीराम निनामा ने की।
मुख्य अतिथि सरपंच गोपाल थे।
विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमावत, राजेश कुमावत, डॉ रमेश, महेश बैरागी, दयाराम कुमावत, धूलचंद कुमावत, पुरषोत्तम कुमावत, दीपक सैनी, श्याम बैरागी, पुष्कर लोहार, घनश्याम कुमावत, सुनील लोहार, राजीव भट्ट, राजू सोलंकी राजू मीणा थे।
सर्वप्रथम मां शारदे की वंदना सुमित्रा सरल ने की।
निंबोद के विनोद ने मालवी में अपनी कविता से लोगों को लोटपोट किया।
अमलावद के धनपाल धमाका ने अपनी पैरोडी के माध्यम से देश में हो रहे भ्रष्टाचार खूब व्यंग्य कसे।
चित्तौडगढ़़ से आई कवियत्री सुरभी जैन ने अपनी श्रंगार के गीतों लोगों का मन मोह लिया। पलसोड़ा नीमच के गोपाल धुरंधर ने कविताओं के माध्यम से पूरे पंडाल में तालियां बटोरी।
नामली की सुमित्रा सरल ने अपने गीत गजल प्रस्तुत की। सुमित्रा सरल और विजय विद्रोही ने नोकझोंक की।
नेपाल काठमांडू के लाफ्टर लक्ष्मण नेपाली ने लोगों को हंसाया। हरिओम हरपल, मांगीलाल ने अपने नए अंदाज मैं कई राजनीतिक व्यवस्था पर टीका टिप्पणी की। विजय विद्रोही मंच संचालक किया।
वीर सावरकर सेवा समिति के अध्यक्ष ईश्वर कुमावत और उनकी टीम ने आभार व्यक्त किया।

Home / Pratapgarh / विद्यार्थी परिषद ने करवाई विभिन्न प्रतियोगिताएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो