scriptयोजनाओं का लाभ उठाएं | Take advantage of the plans | Patrika News
प्रतापगढ़

योजनाओं का लाभ उठाएं

विधायक दक ने किए लोकार्पण और शिलान्यास

प्रतापगढ़Jan 19, 2018 / 07:39 pm

rajesh dixit

Pratapgarh

pratapgarh


बारावरदा
बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंंने उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान विधायक दक ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान संपर्क सडक़ मेरियाखेड़ी, संपर्क सडक़ बारावरदा का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बारावरदा में 85 लाख की लागत से पेयजल कुआं का शिलान्यास किया। खीजन खेड़ा में मां-बाड़ी केंद्र का शिलान्यास, नारायणखेड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षाकक्ष का शिलान्यास, मानपुरा में नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। कार्यक्रमों में विधायक दक ने सरकार की ओर से संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में देवगढ़ मंडल अध्यक्ष धनराज मीणा, संपतदेवी मेघवाल, जिला परिषद सदस्य हुकुमसिंह, देवीलाल, खेड़ी रमेश खटाना, रमेश मीणा, सरपंच नारायण खेड़ा, देवीलाल मीणा, नारायण लबाना, गणपत गुर्जर उपसरपंच बारावरदा, नाथूराम मीणा सरपंच बारावरदा, महिपाल जैन, गणपत सुथार, राजेश डूंगरवाल, बालकृष्ण टांक पूर्व सरपंच बारावरदा, रतनलाल गुर्जर, भेरुलाल लबाना, श्यामलाल, नरेंद्र लबाना, ईश्वर लबाना, पवन पाटीदार, सचिव दाऊ, सचिव नारायण खेड़ा नवल जैन, कुलमीपुरा सचिव, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
वनाधिकार समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण
छोटीसादड़ी
वनाधिकार समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में उपखंड अधिकारी दिनेश मंडोवरा की अध्यक्षता में हुआ। प्रशिक्षण में उपखंड अधिकारी दिनेश मंडोवरा, तहसीलदार गणेशलाल पांचाल, नायब तहसीलदार गोपाललाल मेघवाल, विकास अधिकारी राजेंद्र गुप्ता, पंचायत प्रसार अधिकारी दिनेश मेघवाल ने अनुसूचित जनजातियो और अन्य परंपरागत वन निवासी, वन अधिनियम की मान्यता 2006 एवं 2008 तथा नियम 2012 के संबंध में अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य परंपरागत वन निवासियों के वन भूमि के अधिभोग की मान्यता के लिए कुलक तैयार करवाने के संबंध में जानकारी दी। इसका लाभ लेने के लिए 13 दिसंबर 2005 से पूर्व का कब्जा व साक्ष्य होना जरूरी है। 2 दिन तक चले प्रशिक्षण में वनाधिकार से संबंधित ग्राम पंचायत गांव के सरपंच, सचिव, वार्ड पंच, वन अधिकार कमेटी, उपखंड स्तरीय वन अधिकार कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।

Home / Pratapgarh / योजनाओं का लाभ उठाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो