scriptVIDEO: जिला कलक्टर चले पांव -पांव, वोट करेंगे गांव-गांव | VIDEO: District collector walks-feet, will vote village-village | Patrika News
प्रतापगढ़

VIDEO: जिला कलक्टर चले पांव -पांव, वोट करेंगे गांव-गांव

मतदाता जागरूकता अभियान ‘सतरंगी सप्ताह’ : जिले भर में निकाली गई वोट बारात

प्रतापगढ़Apr 23, 2019 / 10:50 am

Rakesh Verma

pratapgarh

VIDEO: जिला कलक्टर चले पांव -पांव, वोट करेंगे गांव-गांव

ईवीएम एवं वीवीपेट की वोट बरात में शामिल हुए शहरवासी
प्रतापगढ़ .लोकतंत्र के त्यौहार में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को ईवीएम एवं वीवीपेट की बारात निकाली गई। मतदाता जागरूकता अभियान ‘सतरंगी सप्ताह’ के तहत यह आयोजन पूरे जिले में हुआ। गांवों में वोट बारात निकाली गई, जो गलियों मोहल्लों में पहुंची और वोट देने का संकल्प दिलाया।
जिला मुख्यालय पर निकाली गई वोट बारात में जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित सहित आला अधिकारियों ने शामिल हुए और पैदल चले।
नगर परिषद से वोट बारात में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर ने वोट बारात को रवाना की। बैंड बाजे स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं एवं शहरवासियों ने सज धजकर ईवीएम एवं वीवीपेट को निकाली गई वोट बारात में उत्साह से भाग लिया।
परंपरागत ढोल नगाड़ों एवं बैंड बाजे से शुरू हुई वोट बारात प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ मतदान बूथ पर पहुंची। विधि विधान पंडित द्वारा मंत्रोचार के साथ लोकतंत्र के महा त्योहार के तहत शपथ दिलाई गई। वोट बारात में जिला निर्वाचन अधिकारी सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकारए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डा वीसी गर्ग सहित प्रमुख जिला स्तरीय अधिकारी तथा शहर वासियों ने भागीदारी की।
मोखमपुरा .राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोटारसी व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मोखमपुरा के द्वारा भाग संख्या 45 घोटारसी व भाग संख्या 46 मोखमपुरा बूथ पर वोट बारात निकाली गई। जिसमें प्रधानाचार्य गायत्री मीणा व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
धोलापानी. सतरंगी सप्ताह के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सभी ग्राम वासियों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसमें क्षेत्र के मतदाता युवा एवं क्षेत्र के सभी सरकारी कर्मचारी बीएलओ अनिल टाक , भंवर लाल मीणा, दिशा लाल मेघवाल सहित सचिव, अध्यापक व पंचायत सहायक मौजूद रहे।
ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र मेनारिया ने बताया कि सप्ताह के दौरान महिला मार्च सहित अन्य कार्य में कार्यक्रम होंगे।
चूपना. सतरंगी सप्ताह के तहत वोट बारात (रैली) निकाली गई। यह रैली आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूपना से रवाना होकर पूरे गांव के मुख्य बाजारों से गुजरी। रैली में ढोल नगाड़े बज रहे थे। बच्चे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। रैली में बीएलओ प्रभारी हीरालाल राठौर व नारायण लाल मीणा व विद्यालय के कैलाश चन्द्र कुम्हार, वीरेन्द्र सिंह बाछनिया, दिलीप सेन,मोहन लाल देवडा, लक्ष्मी लाल बुनकर, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र कुमावत, सुरेश जैन, सुभाष चोहान, गजेन्द्र सिंह, राजु मिणा, जोखी लाल मीणा, गंगा मीणा, व विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए।
मैराथन दौड़ से किया लोगों को जागरूक
छोटीसादड़ी. सतरंगी कार्यक्रम में सोमवार शाम को पंचायत समिति से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। एडीएम बिंदुबाला राजावत ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी धावक के रूप में मतदाता जागरूकता संदेश की तख्तियां हाथों में लेकर नारों के साथ शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। स्वीप सह प्रभारी निर्मलसिंह गुर्जर, स्वीप प्रभारी सुरेशचन्द्र पाटीदार ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी बिंदुबाला राजावत ने विभागीय कार्मिकों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। बीडीओ मोहित दवे, एसीबीईओ महेंद्र कुमार गुप्ता, अभियंता जल संसाधन प्रेमसिंह हेंगड, डॉक्टर राजेश रेगर, कनिष्ठ अभियन्ता दुलीचंद सोलंकी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता दयाराम मीणा, सूचना सहायक भंवरलाल, चुनाव नियंत्रण शाखा से सतीश साहू, रमेश आंजना, कॉलेज प्रोफेसर रेखा राणावत, प्रधानाचार्य मनोज जैन, प्रधानाचार्य तेजकरण मीणा, नेहरू युवा केंद्र के मनीष टेलर, ब्लॉक स्तर के अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट गाइड आदि मौजूद रहे।
अरनोद में निकाली बारात, किया स्वागत
अरनोद. स्वीप के सतरंगी सप्ताह में उपखण्ड अधिकारी विजयेश पण्ड्या, बीडीओ, सीबीडीओ के सानिध्य में वोट बारात निकाली गई। यह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद से रवाना हुई, जो मुख्य मार्गों से बस स्टैंड तक ढोल व बैंड वादन के साथ निकाली गई। इस बारात को उपखण्ड अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर से रवाना किया। स्काउट छात्रों ने बैंड वादन किया। इसमें दूल्हे की भूमिका शिक्षक नरसिंह ने निभाई।

Home / Pratapgarh / VIDEO: जिला कलक्टर चले पांव -पांव, वोट करेंगे गांव-गांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो