scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दी 3 करोड़ 31 लाख की आर्थिक सहायता | Allahabad High Court gave 3 crore 31 lakhs to PM Relief Fund | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दी 3 करोड़ 31 लाख की आर्थिक सहायता

-चीफ जस्टिस माथुर ने मुख्यमंत्री कोष में दिया एक लाख-फूड पैकेट हो रहे वितरित

प्रयागराजApr 07, 2020 / 07:02 pm

प्रसून पांडे

Allahabad High Court gave 3 crore 31 lakhs to PM Relief Fund

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दी 3 करोड़ 31 लाख की आर्थिक सहायता

प्रयागराज 7 अप्रैल। इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ 31 लाखए 6 हजार 849 रुपये की सहायता दी है। यह रकम हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति एप्रदेश के न्यायिक अधिकारियो और न्यायपालिका के कर्मचारियों एअधिकारियों के सहयोग से जुटाई गई है। इसके अलावा मुख्य न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष को एक लाख रुपये की अलग से सहायता दी है। इसका चेक उन्होंने जिलाधिकारी प्रयागराज के मार्फ़त भेजा है।

इसे भी पढ़े – Lockdwon: हनुमान जयंती पर भक्त करेंगे ऑनलाइन दर्शन , लाइव होगी महाआरती


इसके अलावा इलाहाबाद हाइकोर्ट प्रतिदिन 125 खाने के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा उ प्र न्यायिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ ने रसोई स्थापित की हैए जहाँ से हर दिन 125 पैकेट खाने के लखनऊ प्रशासन को गरीबो और जरूरतमंदों में वितरण के लिए दिए जा रहे है। हाइकोर्ट ने अपने ड्रमंड रोड प्रयागराज स्थित गेस्ट हॉउस मे 10 कमरे भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए है ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहाँ लोगो को क्वॉरेंटाइन किया जा सके। इसकी जानकारी निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

Home / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दी 3 करोड़ 31 लाख की आर्थिक सहायता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो