scriptविश्व विकलांगता दिवस आज: प्रदेशभर दिव्यांजनों को यहां मंत्री ने पुरस्कृत किया, उत्कृष्ट कार्यों पर बधाई दी | Disability Day 2016: Rajasthan's disables awarded in program by Govt | Patrika News
प्रयागराज

विश्व विकलांगता दिवस आज: प्रदेशभर दिव्यांजनों को यहां मंत्री ने पुरस्कृत किया, उत्कृष्ट कार्यों पर बधाई दी

राजधानी में विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा विकलांगों के लिए सम्मान-कार्यक्रम आयोजित हुए। जयपुर, बाड़मेर, सीकर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ समेत करीब एक दर्जन जिलों के ‘दिव्यांग’ सम्मानित किए गए…

प्रयागराजDec 03, 2016 / 04:16 pm

Ajay Sharma

जयपुर.

‘विश्व विकलांगता दिवस’ के मौके पर शनिवार को राजस्थान के कई जिलों दिव्यांगजन ओटीएस सभागार में बतौर पुरस्कार सम्मानित किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी एवं अन्य हस्तियों ने सम्मानित हुए 28 दिव्यांगजनों के कार्यों की सराहना की।
राजधानी में विशेष योग्यजन निदेशालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन एवं विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ओटीएस सभागार में सम्मान-कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें जयपुर, बाड़मेर, सीकर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ समेत करीब एक दर्जन जिलों के विकलांग पहुंचे।

इन्हें सम्मानित किया गया..
विशेष योग्यजन कर्मचारी के रूप में नरसिंगा राम बाड़मेर, चेतन शर्मा जयपुर, खलील खान महावत वाड़ी चित्तौडग़ढ़, कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति के लिए रमन हनुमानगढ़, स्नेहलता शर्मा जयपुर, मुरली मनोहर टेलर जायल नागौर, मनोहर लाल टेलर, प्रभात राम कुमावत सीकर, हरिनारायण सिंह शिवसिंहपुरा सीकर एवं खेत सिंहराजपुरोहित सिरोही को सम्मानित किया गया।

वहीं, संस्था के रूप में दशरथ मनोविकास संस्था सीकर, सर्वधर्म सेवा संस्थान-डूंगरपुर, तपस शैक्षिक पुनर्वास एवंअनुसंधान संस्थान-डूंगरपुर, नवजीवन विकलांग सेवा समिति-माण्डलगढ़, भीलवाड़ा, मेवाड़ विकलांग सेवा संस्थान-सेंती चित्तौडग़ढ़, सांई आर्गेनाइजेशन ऑफ सोशल इंप्रूवमेंट राजसमंद, प्रेरणास्त्रोत के रूप में मधुर चूरू, उत्तम चन्द जैन जयपुर, तथा बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्यालय जिला कलेक्टर झालावाड़ एवं कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चित्तौडग़ढ़ तथा पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में जिला कलेक्टर चित्तौडग़ढ़ को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार भी मिला
इसी के साथ उत्कृष्ट विशेष योग्यजन खिलाड़ी के लिए सुनील कुमार चतुर्वेदी भीलवाड़ा, हेमंत सिंह हनुमानगढ़, अंजू जांगिड़ जयपुर, हरप्रीत सिंह एवं नविन्द्र सिंह हनुमानगढ़, पृथ्वी सिंह जाट कोटपूतली जयपुर एवं जमनालाल बलाई जहाजपुर भीलवाड़ा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभाग के निदेशक रवि जैन, नि:शक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित समेत कई अधिकारी शामिल हुए और सभी दिव्यांगजनों को उनके उत्कृष्ट कार्यों पर बधाई दी।

Home / Prayagraj / विश्व विकलांगता दिवस आज: प्रदेशभर दिव्यांजनों को यहां मंत्री ने पुरस्कृत किया, उत्कृष्ट कार्यों पर बधाई दी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो