scriptगैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी की सुनवाई टली अब इस दिन होगी सुनवाई | Patrika News
प्रयागराज

गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी की सुनवाई टली अब इस दिन होगी सुनवाई

गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को निचली अदालत ने 4 साल की कैद और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले को अफजाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी हैं उसी मामले में आज सुनवाई थी लेकिन वो टल गई। आइए जाने अब सुनवाई कब होगी।

प्रयागराजMay 20, 2024 / 05:24 pm

Pravin Kumar

Afzal Ansari
लोकसभा चुनाव– 2024 में गाजीपुर से सपा प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार यानी आज सुनवाई होनी थी।
लेकिन सुनवाई टल गई अब इस मामले में बहस मंगलवार यानी कल 21मई को होगी।

गैंगस्टर मामले में मिली सजा को अफजाल अंसारी ने रद्द करने के लिए अपील दाखिल की है। तो सजा बढ़ाने के लिए सरकार और कृष्णानंद राय के परिजनों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इन सभी मामलों की एक साथ सुनवाई न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की अदालत कर रही है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इस मामले का निर्धारण हाईकोर्ट को 30 जून तक करना है।

Hindi News/ Prayagraj / गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी की सुनवाई टली अब इस दिन होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो