scriptआरपीएफ ने प्रयागराज में खोया हुआ मोबाइल और कानपुर में छूटा हुआ बैग वापस लौटाया | Patrika News
प्रयागराज

आरपीएफ ने प्रयागराज में खोया हुआ मोबाइल और कानपुर में छूटा हुआ बैग वापस लौटाया

ट्रेनों में अक्सर लोगों के सामान छूटने के मामले सामने आते रहते हैं। एक बार फिर से ऐसा ही हुआ रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री का खोया हुआ मोबाइल और बैग वापस लौटाया। खोया सामान पाकर यात्रियों के चेहरे खिल उठे।

प्रयागराजMay 14, 2024 / 06:40 pm

Pravin Kumar

RPF returns lost bag and mobile in Prayagraj
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल पर रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत यात्रियों के मिले हुए सामान को वापस यात्रियों को सुपुर्द किया।

प्रयागराज जंक्शन
13 मई को 22197 कोलकाता टर्मिनल– वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट से प्रयागराज जंक्शन पर उतरते समय प्लेटफार्म संख्या दो पर सिंदूर कुमार नामक यात्री का मोबाइल गिर गया। प्लेटफार्म नंबर दो पर ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक नितिन कुमार को मिल गया। यात्री अपना मोबाइल खोजते हुए रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट पर आया और अपने मोबाइल की पहचान की। उक्त यात्री को उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने मोबाइल सुपुर्द कर दिया।
कानपुर सेंट्रल

तो वहीं कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में भी 13 मई को 12506 आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या नाथ ईस्ट एक्सप्रेस से कानपुर आ रहे यात्री का कानपुर सेंट्रल में उतरते समय उनका ग्रे कलर का बैग गाड़ी में छूट गया। तभी ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक एमएल यादव ने हेल्पलाइन से प्रयागराज को सूचना की तभी रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक टीपी सरोज ने बैग को उतारकर यात्री को वापस सुपुर्द किया। खोया हुआ सामान पाकर यात्री के चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई, और यात्री ने कहा मैं जीवन भर रेलवे सुरक्षा बल का आभारी रहूंगा।

Hindi News/ Prayagraj / आरपीएफ ने प्रयागराज में खोया हुआ मोबाइल और कानपुर में छूटा हुआ बैग वापस लौटाया

ट्रेंडिंग वीडियो