scriptकलयुगी भतीजे ने चाची पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, चाची की मौत एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Kalyugi's nephew attacked Scorpio, aunt's death, police arrested an accused | Patrika News
रायबरेली

कलयुगी भतीजे ने चाची पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, चाची की मौत एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुगी भतीजे ने चाची पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, चाची की मौत एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेलीDec 05, 2020 / 10:37 am

Madhav Singh

कलयुगी भतीजे ने चाची पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, चाची की मौत एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुगी भतीजे ने चाची पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, चाची की मौत एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली . रिश्तों को शर्मसार करने का मामला डिप्टी सीएम के प्रभार वाले जिले रायबरेली में देखने मे आया है जहां पर जमीनी विवाद में एक भतीजे ने घर पर अपनी चाची पर बिना नम्बर की स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ा दी। स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला अस्पताल पहुँचने से पहले मौत हो गयी। यह घटना से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया जबकि वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी फरार घूम रहा है।
भतीजे ने चाची पर चढ़ाई स्कॉर्पियो

मिल एरिया थाना क्षेत्र के कोडरस गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो सगे भाई राम मूरत सिंह और दिनेश सिंह में लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद ने एक बड़ी घटनाको अंजाम दे दिया। आज घर के सामने अपने सहन की जमीन पर दिनेश सिंह कुछ लकड़ी गाड़ने की तैयारी कर रहे थे तभी उनके सामने रहने वाले भाई राम मूरत सिंह को यह बात काफी गलत लगी और देखते ही देखते दोनों के बीच आपसी विवाद और मारपीट शुरू हो गई। दोनों परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि इस विवाद में राम मूरत सिंह के दो बेटे आकाश सिंह और तरुण सिंह भी अपने चाचा चाची दिनेश सिंह और लक्ष्मी सिंह से लड़ने लगे। इसी विवाद और लड़ाई से गुस्साये राम मूरत सिंह के बेटे तरुण ने अपनी बिना नम्बर की नई स्कॉर्पियो अपनी चाची लक्ष्मी सिंह पर चढ़ा दी जिनकी अस्पताल पहुँचने से पहले मौत हो गई।वही जमीनी विवाद में दिनदहाड़े हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में मिल एरिया पुलिस गांव पहुंची और मामले की छानबीन और आरोपियों की तलाश में जुट गई ।
मृतका के पति दिनेश सिंह ने बताया

मृतका लक्ष्मी सिंह के पति ने बताया कि उनका अपने भाई राम मूरत सिंह से घर के सामने की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था इस मामले पर कई बार झगड़ा भी चुका था, आज भतीजे ने अपनी नई गाड़ी मेरी पत्नी पर चढ़ा दी जिससे उसकी मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया

अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कोड़रास गांव में राम मूरत सिंह और दिनेश सिंह के बीच जमीनी विवाद में लाठी-डंडे चले लक्ष्मी सिंह घायल हो गई और अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई परिजन जो तहरीर देंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो