7 जनवरी 1921 को हुए किसान आन्दोलन के शहीदों को शहीद स्थल मुंशीगंज में पुष्पचक्र अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि
7 जनवरी 1921 को हुए किसान आन्दोलन के शहीदों को शहीद स्थल मुंशीगंज में पुष्पचक्र अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि
देश व समाज को विकास व उन्नति की राह पर लेकर चले तथा शहीदों के सपनों को करे साकार
रायबरेली . 7 जनवरी 1921 को हुए किसान आन्दोलन के शहीदों को शहीद स्थल मुंशीगंज में पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। 7 जनवरी को अंग्रेजो द्वारा मुंशीगंज में सई नदी के तट पर निहत्थे किसानों पर गोलियां बरसाई गयी जिसमें सैकड़ों किसान शहीद हुए। उन्ही शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुंशीगंज शहीद स्थल पर शहीद श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
देश व समाज को विकास व उन्नति की राह पर लेकर चले तथा शहीदों के सपनों को करे साकार
इस अवसर शहीदों को नमन करते हुए अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने कहा कि हमारे शहीदों ने आज के दिन अपने प्राणों की आहूति देकर अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष किया। यह दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। हमे अपने शहीदों के संघर्ष को संजोकर रखने की आवश्यकता है। हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए। प्रशासन की ओर से शहीद स्थल की गरिमा बनाये रखने का पूरा प्रयास किया जायेगा। जिससे शहीदों के उद्देश्य एवं उनके आदर्शो को हमेशा जीवित रखा जा सके। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों सम्मानित किया गया।
सीओं सिटी डा0 अंजनी कुमार चतुर्वेदी बताया
सीओं सिटी डा0 अंजनी कुमार चतुर्वेदी बताया कि 7 जनवरी 1921 को अंग्रेजो द्वारा मुंशीगंज में सई नदी के तट पर निहत्थे किसानों पर गोलियां बरसाई गयी जिसमें सैकड़ों किसान शहीद हुए। उन्ही शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुंशीगंज शहीद स्थल पर शहीद श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। शहीद स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य स्टाल के माध्यम से कोरोना सम्बन्धी बचाव व आगामी दिनों में लगने वाले टीकाकरण आदि की जानकारी देने के साथ ही अपर जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
बीएसए विभाग द्वारा मीनामंच परिवार द्वारा स्टाल लगाकर लगाई प्रर्दशनी
महिला कल्याण विभाग की महिला शक्ति केन्द्र को जिला समन्वयक पूजा शुक्ला, सुषमा कश्यप आदि द्वारा महिला शक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम द्वारा खादी इकाई तथा उनके द्वारा उत्पादो की जानकारियों के साथ ही खादी सम्बन्धी योजनाओं के बारे में आमजनमानस को बताया गया तथा सूचना विभाग के कलाकार अजय जादूगर द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जादूगर अजय द्वारा जादू के माध्यम से कोरोना जागरूकता व सरकार की लाभ परक योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। बीएसए विभाग द्वारा मीनामंच परिवार द्वारा समस्त विकास खण्डों द्वारा लगाये गये स्टाल लगाकर मुख्य प्रर्दशनी लगाई गई।कार्यक्रम का सकुशल संचालन करते हुए शिव नारायण सोनी द्वारा किया गया व अभार ज्ञापन अनिल मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, सीओं सिटी डा0 अंजनी कुमार चतुर्वेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, अध्यक्ष सवतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अनिल मिश्रा,श्याम सुन्दर पाण्डेय गणमान्यजन व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज