scriptइस पानी पाउच में पानी नहीं, भरा है ये अवैध सामान, आखिर किस चीज की हो रही थी तस्करी, पढि़ए पूरी खबर… | Smuggling of liquor | Patrika News
रायगढ़

इस पानी पाउच में पानी नहीं, भरा है ये अवैध सामान, आखिर किस चीज की हो रही थी तस्करी, पढि़ए पूरी खबर…

– क्राइम ब्रांच की टीम व डोंगरीपाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ बार्डर में तीन आरोपियों को पकड़ा

रायगढ़Sep 23, 2018 / 07:26 pm

Shiv Singh

इस पानी पाउच में पानी नहीं, भरा है ये अवैध सामान, आखिर किस चीज की हो रही थी तस्करी, पढि़ए पूरी खबर...

इस पानी पाउच में पानी नहीं, भरा है अवैध सामान, आखिर किस चीज की हो रही थी तस्करी, पढि़ए पूरी खबर…

रायगढ़. ओडिशा बार्डर से छत्तीसगढ़ में शराब और गांजे की तस्करी लगातार हो रही है। हालांकि पुलिस भी समय-समय पर आरोपियों को पकड़ रही है। इसी बीच तीन लोग करीब 1000 महुआ शराब की ओडिशा से तस्करी कर उसे छत्तीसगढ़ ला रहे थे, तभी ऐन वक्त पर क्राइम ब्रांच व डोंगरीपाली पुलिस ने तीन आरोपियों के शराब के साथ पकड़ लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच प्रभारी एसएन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग भारी मात्रा में ओडिशा से शराब लेकर डोंगरीपाली की ओर आ रहे हैं। ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीम व डोंगरीपाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ बार्डर में तीन आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1000 पाउच देशी महुआ शराब जब्त कर लिया है। जिसकी कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में जगदीश महापात्र पिता भुजा महापात्र 40 वर्ष निवासी काशीपाली थाना भटली जिला बरगढ़ ओडिशा, डॉ. साहू पिता जब्बा साहू 36 वर्ष निवासी काशीपाली ओडिशा व अनिरूद्ध बरई पिता ध्वजा लाल 28 वर्ष निवासी काशीपाली ओडिशा शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से शराब की पाउच को जब्त कर लिया है। वहीं उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो