scriptबाइक सवार युवकों को पुलिस ने दिया हाथ, तो बाइक चालक ने बढ़ा ली रफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, अवैध सामान बरामद | Action of Police: Two Accused arrested | Patrika News
रायगढ़

बाइक सवार युवकों को पुलिस ने दिया हाथ, तो बाइक चालक ने बढ़ा ली रफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, अवैध सामान बरामद

Action of Police: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

रायगढ़Oct 11, 2019 / 10:07 pm

Vasudev Yadav

बाइक सवार युवकों को पुलिस ने दिया हाथ, तो बाइक चालक ने बढ़ा ली रफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, अवैध सामान बरामद

बाइक सवार युवकों को पुलिस ने दिया हाथ, तो बाइक चालक ने बढ़ा ली रफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, अवैध सामान बरामद

घरघोड़ा. घरघोडा पुलिस ने नशीली पदार्थ कोरेक्स सिरप के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों आरोपी बाइक से नशीला पदार्थ लेकर जा रहे थे। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की। आरोपियों के पास से 24 हजार रुपए का नशीली पदार्थ और बाइक जब्त कर ली गई है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। वहीं आरोपियों का लोकेशन छाल रोड बड़े गुमड़ा के पास बताया गया। मामले की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहे थे, लेकिन सख्ती बरतते हुए उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम टेडा नावापारा निवासी शेखर वैष्णव व ओम प्रकाश अगरिया बताया। आरोपियों के पास से 199 सीसी नशीला पदार्थ जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 24 हजार रुपए बताई जा रही है। वही इस गिरोह पकडऩेे के लिए मुख्य रूप से सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्राए आरक्षक दीपक भगत, अनूप मिंज व अन्य ने आरोपियों को पकडऩे में मुख्य भूमिका रही।
यह भी पढ़ें
प्रेमनगर में खूनी झड़प का वीडियो हुआ वायरल, एक युवक पर बरस रही लाठियां, वीडियो देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे

बाइक सवार युवकों को पुलिस ने दिया हाथ, तो बाइक चालक ने बढ़ा ली रफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, अवैध सामान बरामद

सक्रिय हैं नशे के व्यापारी
इस संबंध में घरघोड़ा टीआई चमन सिन्हा ने बताया कि आरोपी लंबे समय से रायगढ़ से कम कीमत में कोरेक्स सिरप लाकर घरघोडा टेडा नवापारा व आसपास क्षेत्रों में महंगे दाम में खपा रहे थे। टीआई ने बताया कि उक्त क्षेत्र में कोरेक्स की डिमांड ज्यादा है, क्योंकि यहां के लोग उसे नशे के रूप में उपयोग करते हैं। वहीं दवा प्रतिबंधित होने की वजह से लोग उसे महंगे दाम में भी खरीदने को तैयार हो जाते हैं। सूत्रों की मानें तो कई नशे के व्यापारी क्षेत्र में सक्रिय हैं।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से कोरेक्स की अवैध बिक्री कर रहे थे। यह उनका चौथी बार था जब वे कोरेक्स लेकर आ रहे थे, लेकिन पहली बार वे पुलिस की गिरफ्त में आ गए। सूत्रों की मानें तो चुनाव के मद्देनजर अगर चेकिंग अभियान नहीं बढ़ाया जाता तो शायद इस बार भी आरोपी बच निकलते।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो