scriptबिल नहीं पटाने पर विभाग ने काट दिया था कनेक्शन, फिर चोरी कर रोशन करते थे घर, कोर्ट ने सुनाई ये सजा | Electric theft case | Patrika News
रायगढ़

बिल नहीं पटाने पर विभाग ने काट दिया था कनेक्शन, फिर चोरी कर रोशन करते थे घर, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

– बिजली बिल का बकाया 51 हजार 054 रुपए था

रायगढ़Sep 02, 2018 / 12:16 pm

Shiv Singh

बिल नहीं पटाने पर विभाग ने काट दिया था कनेक्शन, फिर चोरी कर रोशन करते थे घर, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

बिल नहीं पटाने पर विभाग ने काट दिया था कनेक्शन, फिर चोरी कर रोशन करते थे घर, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

रायगढ़. बिजली चोरी के मामले में कोर्ट ने शहर के जेलपारा निवासी दो लोगों को दोषी मानते हुए ६-६ माह का कारावास की सजा सुनाई है। उक्त दोषियों द्वारा बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं होने पर सप्लाई काट दी गई थी। उसके बावजूद इनके द्वारा चोरी कर बिजली का इस्तेमाल किया जाता था।
रायगढ़ के विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) मुकेश कुमार पात्रे ने बिजली चोरी के दो मामलों में अहम फैसला सुनाया है। शहर के जेलपारा के इन दोनों मामलों की पैरवी शासकीय अधिवक्ता पंचानन गुप्ता ने की। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला जेलपारा निवासी मिशन सिंह चौहान पिता इतवार सिंह का है। जिसकी बिजली बिल का बकाया ५१ हजार ०५४ रुपए था। जो नहीं पटाने की स्थिति में बिजली विभाग ने विद्युत की सप्लाई खंभे से काट दी थी।
यह भी पढ़ें
Video- भाजपा प्रवेश के बाद पहली बार गृह जिला पहुंचे ओपी बोले स्वच्छ होगी राजनीति तो खड़े हो सकते हैं कई आईएएस

उसके बावजूद मिशन सिंह द्वारा हुकिंग कर बिजली चोरी कर घरेलू इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसे विभाग ने औचक निरीक्षण के दौरान रंगे हाथ पकड़ा। विभाग ने दर्ज प्रकरण में ९ हजार ८०७ रुपए की बिजली चोरी भी उल्लेख किया है। जिसके बाद कोर्ट ने मिशन सिंह चौहान को दोषी मानते हुए कोर्ट ने ६ माह की कारावास, सिविल दायित्व के तहत १९ हजार ६१४ रुपए व ३ हजार रुपए का अर्थदड़ की सजा सुनाई है।

जेलपारा के तरुण भी है दोषी
बिजली चोरी का दूसरा मामला भी जेलपारा का था। जहां तरुण चौहान पिता हरिराम के उपर 31 हजार 383 रुपए का बिजली बकाया था। बिल पटाने में हो रही देरी के बीच विभाग ने सप्लाई पर बे्रक लगा दिया। जिसके बाद तरुण द्वारा बिजली चोरी कर इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसे बिजली विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। उसके बाद कोर्ट ने बिजली चोरी के मामले मेंं तरुण को दोषी मानते हुए 6 माह की कारावास, सिविल दायित्व के तहत चोरी की गई बिजली का दुगना राशि 20 हजार 316 रुपए व 3 हजार रुपए का अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Home / Raigarh / बिल नहीं पटाने पर विभाग ने काट दिया था कनेक्शन, फिर चोरी कर रोशन करते थे घर, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो