रायगढ़

घटना की जानकारी लेने पहुंचे फॉरेस्ट गार्ड को भी दंतैल हाथी ने पटक कर मार डाला पढ़िए पूरी खबर….

दंतैल हाथी(Dental Elephant) के हमले से 2 लोगों की मौत, मृतक में एक फॉरेस्ट गार्ड(Forest Guard) और एक ग्रामीण

रायगढ़Jun 19, 2019 / 08:08 pm

Vasudev Yadav

घटना की जानकारी लेने पहुंचे फॉरेस्ट गार्ड को भी दंतैल हाथी ने पटक कर मार डाला पढ़िए पूरी खबर….

रायगढ़/ कूड़ेकेला. छाल रेंज में दंतैल हाथी(Dental Elephant) के हमले से 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक फॉरेस्ट गार्ड(Forest Guard) मनोज पांडे शामिल है तो दूसरा सूअरलोड गांव का एक ग्रामीण है। बताया जा रहा है कि मृतक ग्रामीण तीन अन्य साथियों के साथ दशकर्म से लौट रहा था। तब दंतैल हाथी ने उसे मार डाला। वहीं इसके कुछ देर बाद ही हाथियों की घटना की जानकारी लेने जंगल पहुंचे फॉरेस्ट गार्ड(Forest Guard) को भी हाथी ने मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें
पहली बार झुंड में एक साथ दिखे सात बेबी ऐलीफेंट, पढि़ए क्यों भा रहा हाथियों को कोरबा का जंगल

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सूअरलोड गांव का का ग्रामीण अपने तीन अन्य साथियों के साथ कूड़े केला दसकर्म में शामिल होने गया था। शाम के 5:00 बजे वे चारों दो बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। ग्रामीण जब पोड़ी गांव के पास पहुंचे थे। तभी एक हाथी ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इस घटना से जैसे-तैसे कर तीन लोग तो अपनी जान बचाकर भाग गए लेकिन एक ग्रामीण नहीं भाग सका। ऐसे में हाथी ने उसे उठाकर पटका और कुचल दिया। इससे मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। कुछ देर बाद इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का फॉरेस्ट गार्ड मनोज पांडे भी मौके पर पहुंचा। इसी समय हाथी ने फॉरेस्ट गार्ड को भी मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद भी हाथी मौके पर ही डटा रहा। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अन्य अमला मौके पर पहुंचा और फॉरेस्ट गार्ड के शव को काफी मुश्किल से घटनास्थल से बाहर लाएं। वही हाथी के मौके पर मौजूद रहने की वजह से सूअरलोड गांव के मृतक के शव को बाहर नहीं लाया जा सका।
यह भी पढ़ें
सट्टा खेलाते दो युवक गिरफ्तार, आरोपियों ने चार हजार रुपए जब्त

Home / Raigarh / घटना की जानकारी लेने पहुंचे फॉरेस्ट गार्ड को भी दंतैल हाथी ने पटक कर मार डाला पढ़िए पूरी खबर….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.