scriptलोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में आबकारी विभाग, जंगल में दबिश देकर जब्त की अवैध शराब…भागे आरोपी | Excise team took action while making raw liquor in Raigarh forest | Patrika News
रायगढ़

लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में आबकारी विभाग, जंगल में दबिश देकर जब्त की अवैध शराब…भागे आरोपी

Raigarh police raid in forest: लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में जिले में आदर्श आचरण संहिता लगते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है।

रायगढ़Mar 19, 2024 / 05:52 pm

Khyati Parihar

police_raid_in_forest.jpg
CG liquor Ban: लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में जिले में आदर्श आचरण संहिता लगते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। घरघोड़ा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक जितेश नायक को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सराईपाली थाना पूंजीपथरा के जंगल में भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

खूंखार भालुओं का आतंक! बीच रास्ते में युवक को नोंचा, चेहरे व गले में आई गंभीर चोटें…लोगों में दहशत

सूचना मिलते ही आबकारी उपनिरीक्षक अपने दल के साथ ग्राम सराईपाली में जंगल पहाड़ ऊपर पहुंचे जहां दो चढ़ी भट्ठी मिली एवं तीन प्लास्टिक जरीकेन प्रत्येक में 10-10 लीटर भरा महुआ शराब एतीन प्लास्टिक जरीकेन प्रत्येक में 5-5 लीटर भरा महुआ शराब मिला। वहीं एक प्लास्टिक डिब्बे में भरी 50 लीटर महुआ शराब कुल 95 लीटर महुआ शराब ग्यारह नीले रंग के प्लास्टिक डिब्बों में भरा प्रत्येक में 100-100 किलो महुआ लाहन कुल 1100 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। दल को आते देख आरोपी जंगल में भाग गए।

Home / Raigarh / लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में आबकारी विभाग, जंगल में दबिश देकर जब्त की अवैध शराब…भागे आरोपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो