scriptलोकसभा प्रत्याशी राठिया को अपने ही बयान पर देनी पड़ी सफाई, जानें कितने पन्नों में क्या दिया जवाब… | Lok Sabha CG 2019 - Cleaning your own statement | Patrika News
रायगढ़

लोकसभा प्रत्याशी राठिया को अपने ही बयान पर देनी पड़ी सफाई, जानें कितने पन्नों में क्या दिया जवाब…

-चुनाव प्रचार के दौरान कहा था मोदी को फांसी पर चढ़ाने का वक्त आ गया है -जिला निर्वाचन आयोग ने कांंग्रेस प्रत्याशी राठिया को जारी किया था नोटिस

रायगढ़Apr 21, 2019 / 01:36 pm

Vasudev Yadav

लोकसभा प्रत्याशी राठिया को अपने ही बयान पर देनी पड़ी सफाई, जानें कितने पन्नों में क्या दिया जवाब...

लोकसभा प्रत्याशी राठिया को अपने ही बयान पर देनी पड़ी सफाई, जानें कितने पन्नों में क्या दिया जवाब…

रायगढ़. कभी लुंगी डांस तो कभी अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले धरमजयगढ़ विधायक व कांग्रेस से लोकसभा के प्रत्याशी लालजीत राठिया को पीएम मोदी पर गलत बयानबाजी करना भारी पड़ गया। उन्होंने एक चुनावी सभा कहा था कि पीएम मोदी को फांसी पर चढ़ाने का समय आ गया है। इस बात पर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सख्त संज्ञान लिया और जिला निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी करने कहा, जिस पर राठिया को अपने ही बयान पर सफाई देनी पड़ी है।
गौरतलब है कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र के बिलासपुर गांव में सोनिया शक्ति केंद्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी लालजीत राठिया भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कालेधन का मुद्दा उठाया और मोदी सरकार पर निशाना साधा। भाजपा सरकार पर निशाना साधते साधते राठिया यह भी भूल गए कि वह वर्तमान प्रधानमंत्री पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं और उन्हें भरे मंच से कह डाला कि प्रधानमंत्री मोदी ने 100 दिन के भीतर कालाधन लाने की बात कही थी। मोदी कहा था कि 100 दिन के भीतर यदि वह कालाधन नहीं ला पाते हैं तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाए।
राठिया ने कहा कि अब पांच साल पूरे हो गए हैं, लेकिन कालाधन नहीं आया। ऐसे में मोदी के फांसी पर चढऩे का वक्त आ गया है। इस कार्यक्रम में केबीनेट मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिलीप पाडेंय, गौरी गुप्ता, अवधराव नरेंद्र चौहान सहित वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद थे। इन्होंने इस पर ठहाके भी लगाए थे। जैसे ही यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ निर्वाचन आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए राठिया को नोटिस जारी की और 48 घंटे के भीतर जवाब न देने पर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। इसके बाद राठिया ने चार पन्नों में अपना जवाब जिला निर्वाचन कार्यालय जमा किया है।
यह भी पढ़ें
Video- अगर आप देने जा रहे हैं वोट, तो जरूर पढ़ लें ये खबर, कहीं ऐसा न हो कि बिना वोट डाले लौटना पड़ जाए वापस

राठिया ने यह दी सफाई
सूत्रों से पता चला है कि रायगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया ने अपने जवाब में सफाई दिया है कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री पर कोई टिप्पणी नहीं की। उनकी टिप्पणी का उद्देश्य मोदी के उस बयान था जिसमें उन्होंने स्वयं ही कहा था कि यदि वह 100 दिन के भीतर काले धन को वापस लाने का दावा करते हुए कहा था कि यदि वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए। उसी बयान की उन्होंने सभा के दौरान याद दिलाई थी। राठिया ने प्रधानमंत्री जैसे अहम पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की मंशा को अस्वीकार किया है।

– कांग्रेस प्रत्याशी को प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने की बात को लेकर नोटिस जारी की गई थी, जिसका जवाब उनके द्वारा दे दिया गया है – यशवंत कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, रायगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो