रायगढ़

अवैध धान पर कार्रवाई के मामले में ‘ओडिशा-छत्तीसगढ़’ पुलिस हुई आमने-सामने, पढि़ए किसने क्या कहा

Paddy: रेंगाली पुलिस लगा रही ओडिशा में घुसकर कार्रवाई करने का आरोप, जिले की पुलिस कह रही हमने नहीं लांघी सीमा

रायगढ़Dec 10, 2019 / 01:56 pm

Vasudev Yadav

अवैध धान पर कार्रवाई के मामले में ‘ओडिशा-छत्तीसगढ़’ पुलिस हुई आमने-सामने, पढि़ए किसने क्या कहा

रायगढ़. ओडिशा से आने वाले अवैध धान (Illegal paddy) पर कार्रवाई के एक मामले में छत्तीसगढ़ व ओडिशा पुलिस (Chhattisgarh and Odisha Police) आमने-सामने हो गई है। इस मामले को लेकर ओडिशा पुलिस व जिसका धान जब्त किया गया है उसका कहना है कि रायगढ़ की पुलिस ने ओडिशा सीमा में घुसकर कार्रवाई की है जबकि जूटमिल पुलिस का कहना है कि ओडिशा से ला रहे धान पर जब्ती की कार्रवाई रायगढ़ में की गई है।
विदित हो कि प्रदेश में समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू होने के पूर्व से अन्य राज्यों से आने वाले धान पर कार्रवाई करने का निर्देश है। इसको लेकर खाद्य विभाग, मंडी, पुलिस व राजस्व विभाग लगातार जांच व कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में दो दिन पूर्व जूटमिल पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा से एक पिकअप धान का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
मोबाइल चोरी की आशंका से युवक ने पति-पत्नी पर टांगी से कर दिया जानलेवा हमला, अस्पताल दाखिल

इस पर पुलिस व अन्य विभाग की टीम ने ओडिशा बार्डर से लगे क्षेत्रों में जांच की और रात में करीब ८ बजे जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लहंगापाली में एक पिकअप को पकड़ा गया जिसमें करीब ३८ बोरी धान रायगढ़ की ओर लाया जा रहा था।

जांच के लिए पहुंची टीम ने जब संबंधित से दस्तावेज की मांग की तो धान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला उपर से रात को ओडिशा की ओर से लाया जा रहा था। इसको लेकर मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए धान लोड पिकअप को जब्त कर लिया गया है। बताया जाता है कि उक्त धान कनकतुरा ओडिशा के किसी मनोज मेहर का था। कार्रवाई को लेकर रात में काफी हंगामा हुआ। इसके बाद यह मामला ओडिशा में उच्च स्तर पर उछला। इसको लेकर ओडिशा के रेंगाली थाना से एएसआई जीपी पटनायक व अन्य पुलिस टीम रायगढ़ पहुंची।
सबसे पहले ओडिशा पुलिस खाद्य विभाग में जिला खाद्य अधिकारी से कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। इसके बाद जूटमिल पुलिस से मुलाकात की। ओडिशा पुलिस व जिनका धान जब्त किया गया है उनका कहना है कि कार्रवाई ओडिशा में जाकर की गई है, जबकि जूटमिल पुलिस का कहना है कि कार्रवाई अपने थाना क्षेत्र में किया गया है।
यह भी पढ़ें
छह साल की बच्ची के साथ 14 साल के नाबालिग ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

उच्च स्तर पर हुई चर्चा
रेंगाली जिला प्रशासन की ओर से कलक्टर ने रायगढ़ जिले के कलक्टर से भी इस मामले को लेकर चर्चा की है। हालांकि इस मामले में अभी क्या हो रहा है। इसको लेकर अधिकारी कुछ कहने से कतरा रहे हैं, लेकिन ओडिशा पुलिस बार-बार इस कार्रवाई को गलत बता रही है।

विरोध में सड़क खोदने का अल्टीमेटम
कनकतुरा ओडिशा और छत्तीसगढ़ का बॉर्डर है। उक्त कार्रवाई के बाद कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क खोदने का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद ओडिशा प्रशासन और वहां की पुलिस मामले को जानने के लिए रायगढ़ आई।

पहली बार हुई इस प्रकार की स्थिति
समर्थन मूल्य में धान खरीदी के दौरान हर वर्ष ओडिशा से आने वाली धान की वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन पहली बार इस प्रकार की स्थिति निर्मित हुई है, जिसमें दोनो सीमा की पुलिस आमने-सामने हो गई है। ओडिशा पुलिस की मानें तो उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ की पुलिस लगातार ओडिशा में जाकर ओडिशा के लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जबकि छत्तीसगढ़ की पुलिस का कहना है कि अधिकांश ओडिशा प्रांत से धान की आवक होती है। यही कारण है कि हर साल की भांति इस साल भी ओडिशा बार्डर पर जिला प्रशासन की ओर से १० चेक पोस्ट लगाए गए हैं।

-दो दिन पूर्व यहां की पुलिस द्वारा धान पर कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई ओडिशा क्षेत्र में होने की बात कही जा रही है। इसलिए घटनास्थल और किस प्रकार कार्रवाई हुई है यह देखने आए हैं।
जीपी पटनायक, एएसआई, रेंगाली थाना
-ओडिशा से रात में धान का परिवहन किया जा रहा था। सूचना पर जांच के दौरान जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लहंगापाली में कार्रवाई की गई है। ओडिशा में जाकर कार्रवाई नहीं की गई है।
अंजना केरकेट्टा, जूटमिल चौकी प्रभारी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.