scriptमैगजीन लोड मेड इन यूएस का पिस्टल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था युवक, इतने में पीछे से पहुंच गई पुलिस, पकड़ाया | The young man was searching for a customer selling pistol, police caug | Patrika News

मैगजीन लोड मेड इन यूएस का पिस्टल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था युवक, इतने में पीछे से पहुंच गई पुलिस, पकड़ाया

locationरायगढ़Published: Nov 26, 2019 01:57:55 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Pistol: सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मैगजीन लोड मेड इन यूएस का पिस्टल लेकर ग्राहक तलाश रहे एक आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है।

मैगजीन लोड मेड इन यूएस का पिस्टल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था युवक, इतने में पीछे से पहुंच गई पुलिस, पकड़ाया

मैगजीन लोड मेड इन यूएस का पिस्टल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था युवक, इतने में पीछे से पहुंच गई पुलिस, पकड़ाया

रायगढ़. पुलिस ने एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पिस्टल जब्त कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपी को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को सरिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक रायगढ़ रोड भठली चौक सरिया में पिस्टल बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचा। जहां मुखबिर के बताए अनुसार आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें
पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बाइक चालक नीचे गिरा, कुछ देर बाद उखड़ गई सांसें, ऐसे हुआ हादसा…


मैगजीन लोड मेड इन यूएस का पिस्टल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था युवक, इतने में पीछे से पहुंच गई पुलिस, पकड़ाया
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धनेश्वर दीप पिता अनंत दीप (24) निवासी नवागढ़ थाना भठली जिला बरगढ़ ओडिशा बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास एक लोहे का आटोमेटिक पिस्टल, जिसमें ६ राउंड मैग्जीन लोड मिला। वहीं पिस्टल में मेड इन यूएस लिखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी से हथियार रखने के संबंध में लाइसेंस की मांग तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ २५ आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें
युवक आए दिन युवती से करता था छेडख़ानी, भाइयों को हुई खबर तो युवक को जमकर धुना, बाइक को किया आग के हवाले, फिर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो