scriptबाइक पर बकरा व खस्सी चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, धुनाई करने के बाद किया पुलिस के हवाले, दो फरार | Villagers caught two young men stealing goats and khassi | Patrika News
रायगढ़

बाइक पर बकरा व खस्सी चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, धुनाई करने के बाद किया पुलिस के हवाले, दो फरार

जिले में इन दिनों खस्सी-बकरे की चोरी लगातार हो रही है। इसी क्रम में धरमजयगढ़ क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने खस्सी चोरी कर ले जा रहे दो अरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि दो आरोपी भागने में सफल हो गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। वहीं फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

रायगढ़Oct 17, 2019 / 12:01 pm

Vasudev Yadav

बाइक पर बकरा व खस्सी चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, धुनाई करने के बाद किया पुलिस के हवाले, दो फरार

बाइक पर बकरा व खस्सी चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, धुनाई करने के बाद किया पुलिस के हवाले, दो फरार

रायगढ़. ग्राम सिसरिंगा बाम्हनबहरी में रहने वाले संजय बड़ा पिता फिलमोन बड़ा ने धरमजयगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 अक्टूबर की दोपहर पौने दो बजे बकरे व खस्सी को चराकर लाया और घर के बाहर रोड के पास अपने 11 नग बकरे व खस्सी को बांधकर रखा था। उसी समय मदनपुर पत्थलगांव जिला जशपुर के लक्ष्मी सोनी, राजपाल खुंटे, सुनील सोनी व गणेश बंजारे दो बाइक में सवार होकर आए और संजय के दो नग खस्सी कीमत 16 हजार रुपए को दोनों बाइक में लोड कर चोरी कर भाग रहे थे। तभी कुछ ग्रामीणों ने आरोपियों की इस करतूत को देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें
सो रहे परिवार को बाहर से किया बंद, फिर दूसरे कमरे में रखे नकदी, जेवरात समेत खस्सी व मुर्गा भी ले गए चोर

हल्ला-गुल्ला सुन कर गांव के मनवेल बड़ा, हीरा यादव व हेमांशु यादव दौड़ाकर ग्राम नोनईजोर के पास आरोपी लक्ष्मी सोनी व राजपाल खुंटे को बाइक व खस्सी सहित पकड़ लिए। जबकि सुनील सोनी, गणेश बंजारे एक खस्सी को लेकर फरार हो गए हैं। ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ा और जमकर धुनाई भी की। ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh news

Home / Raigarh / बाइक पर बकरा व खस्सी चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, धुनाई करने के बाद किया पुलिस के हवाले, दो फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो