scriptसांसद सुनील सोनी समेत प्रदेश में 1,987 पॉजिटिव, 6 लोगों ने गंवाई जान | 1,987 positive in the state including MP Sunil Soni | Patrika News
रायपुर

सांसद सुनील सोनी समेत प्रदेश में 1,987 पॉजिटिव, 6 लोगों ने गंवाई जान

जुलाई-अगस्त में पहले सांसद के ड्राइवर और फिर पीएसओ संक्रमित पाए गए थे। दो बार जांच में सांसद सोनी की रिपोर्ट नेगेटिव थी। सोमवार को प्रदेश में 1,987 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। तो वहीं 2,083 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

रायपुरOct 19, 2020 / 10:54 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. प्रदेश में अक्टूबर 2020 बढ़ती कोरोना महामारी में नियंत्रण माह साबित हो रहा है। बीते 19 दिनों में हर रोज औसतन 2,600 मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं, जो सितंबर की तुलना में हर रोज 148 मरीज कम हैं। इन 19 दिनों में एक दिन भी संक्रमित मरीजों की संख्या 3,000 या उसके ऊपर दर्ज नहीं हुई। सोमवार को सांसद सुनील सोनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसकी पुष्टि खुद उन्होंने ट्वीट करके की।

गौरतलब है कि जुलाई-अगस्त में पहले सांसद के ड्राइवर और फिर पीएसओ संक्रमित पाए गए थे। दो बार जांच में सांसद सोनी की रिपोर्ट नेगेटिव थी। सोमवार को प्रदेश में 1,987 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। तो वहीं 2,083 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 26,654 रह गई है। हालांकि प्रदेश में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में 6 मरीजों की जान गई। जिलों ने पुरानी मौतों की जानकारी भेजी है।

कोरोना काल में रावण का कद घटा, बौने रावण को जलाने में किसी की रुचि नहीं

एसीएस ने की समीक्षा

स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने आज विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें आने वाले दिनों सैंपलिंग, टेस्टिंग को बढ़ाने की बात कही। तो मौतों के कारणों की समीक्षा की। कहा कि जिले मौतों की सूचना 24 घंटे में राज्य को भेजें। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत निगरानी करने जिले कलेक्टरों, सीएमएचओ को फिर से पत्र जारी करने निर्देश दिए गए।

5,000 से अधिक संक्रमित मरीजों वाले जिले

रायपुर- 39,089, दुर्ग- 14,535, रायगढ़- 10,642, राजनांदगांव- 10,463, बिलासपुर- 9,958, जांजगीर चांपा- 8,701, कोरबा- 6,528, बस्तर 5,441

ये भी पढ़ें: KBC क्विज में लकी ड्रा का ऑफर देकर लाखों की ठगी, पाकिस्तानी एंजेटों के थ्रू इंडिया में चल रहा था नेटवर्क

Home / Raipur / सांसद सुनील सोनी समेत प्रदेश में 1,987 पॉजिटिव, 6 लोगों ने गंवाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो