30 नवंबर को समाप्त होनी वाली दर्जनभर स्पेशल ट्रेनें अब दिसंबर तक चलेंगी
- रायपुर जंक्शन से होकर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की स्थिति साफ
- सारनाथ और अमरकंटक समेत कई ट्रेनों का परिचालन अभी बढ़ाना तय नहीं

रायपुर. जिन दर्जनभर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर को समाप्त हो रहा था, उन गाड़ियों को पूरे दिसंबर महीने के लिए बढ़ाया दिया गया है। रेलवे के आदेश के बाद रायपुर जंक्शन से होकर चलने वाली लंबी दूरी की इन ट्रेनों के परिचालन की स्थिति साफ हो गई है। जबकि सारनाथ, अमरकंटक, जनशताब्दी और लिंक एक्सप्रेस का परिचालन बढ़ाने का फैसला अभी नहीं हुआ है।
कोरोनाकाल में सभी ट्रेनें स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है। जिन्हें एक-एक महीने के लिए ट्रेनों का परिचालन रेलवे बोर्ड ने बढ़ाना तय किया है। उसी के तहत रायपुर और बिलासपुर जंक्शन से होकर चलने वाली 6 जोड़ी गाड़ियों के परिचालन का विस्तार किया गया है। जनरल कोच के लिए भी सेकंड सीटिंग का आरक्षण कराना यात्रियों के लिए अनिवार्य है। अभी जनरल टिकट से सफर करने पर रेलवे ने रोक लगा रखी है।
निवार तूफान का असर: आज भी दिनभर छाए रहे काले बादल, हल्की बूंदाबादी
15 मिनट पहले पहुंचेगी सारनाथ ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 15 मिनट फास्ट करने जा रहा है। लेकिन, इसका परिचालन अभी केवल 2 दिसंबर तक ही तय है। जिसे आगे नहीं बढ़ाया गया है। रेलवे के अनुसार रात 9.20 बजे रायपुर स्टेशन में आती थी, जो 15 मिनट पहले आएगी और 10 मिनट रुककर रवाना होगी। इसी तरह छपरा तरफ से सारनाथ सुबह 5.55 बजे रायपुर स्टेशन में आ जाएगी।
रायपुर सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने कहा, अभी सप्ताह मेंं दो से तीन दिन चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बढ़ाने का आदेश हुआ है। दुर्ग स्टेशन से चलने वाली गाड़ियों के बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है। पहले तय शेड्यूल के अनुसार आखिरी परिचालन 2 दिसंबर है। इसलिए दो से तीन दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
प्रति 10 लाख में 1,140 कोरोना टेस्ट कर रहा छत्तीसगढ़, 9 राज्य इस दौड़ में हमसे आगे हैं
सप्ताह में दो से तीन दिन चलने वाली ट्रेनें शामिल
जिन ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है, उनमें सप्ताह से दो से तीन दिन चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं।
- ट्रेन नंबर 02251-02252 यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर तक। यह गाड़ी यशवंतपुर से प्रत्येक शुक्रवार और कोरबा से प्रत्येक रविवार को चलती है।
- ट्रेन नंबर 02880 -02879 भुवनेश्वर-एलटीटी सप्ताह में दो दिन चलती है। 2 जनवरी तक चलाना तय किया है। भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार तथा एलटीटी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी ।
- ट्रेन नंबर 02866 -02865 पुरी-एलटीटी-पुरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल 31 दिसम्बर तक। अब यह गाड़ी पुरी से प्रत्येक मंगलवार को तथा एलटीटी से प्रत्येक गुरुवार को चलती है।
- ट्रेन नंबर 02827 -02828 पुरी-सूरत-पुरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल का विस्तार 29 दिसम्बर तक। यह गाड़ी पुरी से प्रत्येक रविवार को तथा सूरत से प्रत्येक मंगलवार को चलती है।
-ट्रेन नंबर 02887 -02888 विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो जनवरी तक। यह गाड़ी विशाखापट्टनम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को 31 दिसम्बर तक चलेगी।
- ट्रेन नंबर 02857-02858 विशाखापट्टनम-एलटीटी 29 दिसंबर तक चलेगी। जो विशाखापट्टनम से प्रत्येक रविवार को 27 दिसम्बर तक तथा एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार को 29 दिसम्बर तक चलेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज