scriptप्रति 10 लाख में 1,140 कोरोना टेस्ट कर रहा छत्तीसगढ़, 9 राज्य इस दौड़ में हमसे आगे हैं | Coronavirus News Latest: Chhattisgarh testing 1,140 corona per 10 lakh | Patrika News
रायपुर

प्रति 10 लाख में 1,140 कोरोना टेस्ट कर रहा छत्तीसगढ़, 9 राज्य इस दौड़ में हमसे आगे हैं

– सरकारी अस्पतालों में आरटी-पीसीआर, एंटीजन और ट्रूनेट टेस्ट फ्री, निजी के लिए निर्धारित- प्रदेश में अब तक 23 लाख से अधिक का हुआ टेस्ट, आरटी-पीसीआर से ज्यादा एंटीजन

रायपुरNov 27, 2020 / 03:04 pm

Ashish Gupta

nepal_coronavirus.jpg

सर्दी और त्यौहारों में कोरोना संक्रमण का फैलाव का खतरा है, सतर्क रहें

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान करने के लिए राज्य सरकार लगातार सैंपलिंग और टेस्टिंग बढ़ाने में जुटी हुई है। क्योंकि जितने ज्यादा टेस्ट होंगे, उतने ज्यादा संक्रमितों की पहचान होगी और और संक्रमण के फैलने का खतरा उतना कम होगा। केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में प्रति 10 लाख की आबादी में 1,140 कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। यह औसत बीते कुछ दिनों में बेहतर हुआ है। 7 नवंबर तक सिर्फ 899 टेस्ट हो रहे थे, मगर दिवाली के बाद लगभग हर रोज 32-33 टेस्ट हो रहे हैं। राज्य उन टॉप टेन राज्यों की सूची में शामिल है जहां सर्वाधिक टेस्ट हो रहे हैं। हालांकि इसे और बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अब लक्ष्य 32-33 हजार से 38 हजार टेस्ट प्रतिदिन करना है। फिर 40,000 टेस्ट। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा संसाधनों में टेस्टिंग कैपिसिटी 45 हजार टेस्ट प्रतिदिन तक है। मगर, स्टाफ की कमी की वजह से दिक्कतें होती हैं। कोरोना नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. धमेंद्र गहवईं का कहना है कि लक्ष्य के मुताबिक सुविधा विकसित की जा रही हैं। ज्यादा टेस्ट होंगे तो ज्यादा मरीजों में संक्रमण को पहचानने में मदद मिलेगी।

कोरोना काल में शादी, घटे बाराती, सादे समारोह में हो रहे हैं विवाह

नए मेडिकल कॉलेजों में वायरोलॉजिकल लैब को मंजूरी
प्रदेश सरकार ने कोरबा, कांकेर और महासमुंद में प्रस्तावित नए मेडिकल कॉलेजों में वायरोलॉजिकल टेस्ट की अनुमति जारी कर दी है। यहां उपकरणों की खरीदी के लिए सीजी-एमएससी ने निविदा भी जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक एक लैब को स्थापित करने में करीब 2.50 लाख रुपए का खर्च आंका जा रहा है। सब कुछ समय पर हुआ तो जनवरी तक इन कॉलेजों में भी टेस्टिंग शुरू हो जाएगी।

हमसे ज्यादा टेस्ट करने वाले राज्य
दिल्ली में 3,318, पुडुचेरी 3,047 जम्मू-कश्मीर में 2,047, कर्नाटक में 1,769, केरला में 1,692, मिजोरम में 1,431, गुजरात में 1,306, गोवा में 1,285, आंध्रप्रदेश में 1,219, हरियाणा में 1,188 टेस्ट हो रहे हैं।

नसबंदी कराने में पुरुषों से महिलाएं कई गुना आगे, 2019 में 19 पुरुषों ने कराई नसबंदी

बीते 5 दिनों में टेस्ट-
20 नवंबर- 27,624, 21 नवंबर- 32,213, 22 नवंबर- 23,610, 23 नवंबर- 32,751, 24 नवंबर- 33,049, 25 नवंबर- 33,842

निजी लैब में भी जांच की सुविधा
आईसीएमआर ने राज्य की 5 लैब को कोरोना टेस्ट की अनुमति दी है। जहां आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 1,600 रुपए और एंटीजन टेस्ट के लिए राज्य सरकार ने 900 रुपए प्रति टेस्ट दर तय की है। आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए राज्य में 8 सरकारी केंद्र, 19 सरकारी केंद्रों में टू्रनेट मशीन से जांच और सभी 28 जिलों एंटीजन टेस्ट की सुविधा मौजूद है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, टेस्टिंग और बढ़ाने की आवश्यकता है। इसलिए नए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों में वायरोलॉजिकल लैब खोलने की अनुमति जारी कर दी गई है। बहुत जल्द वहां भी सुविधा होगी।

प्रदेश में हर दिन बढ़ी कोरोना टेस्ट की संख्या
24 नवंबर- 1,140
21 नवंबर- 1,111
20 नवंबर- 953
07 नवंबर – 899
(नोट- टेस्ट प्रति 10 लाख रोजाना पर आधारित आंकड़े)

Home / Raipur / प्रति 10 लाख में 1,140 कोरोना टेस्ट कर रहा छत्तीसगढ़, 9 राज्य इस दौड़ में हमसे आगे हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो