scriptनसबंदी कराने में पुरुषों से महिलाएं कई गुना आगे, 2019 में 19 पुरुषों ने कराई नसबंदी | Women many times ahead of men in sterilization | Patrika News

नसबंदी कराने में पुरुषों से महिलाएं कई गुना आगे, 2019 में 19 पुरुषों ने कराई नसबंदी

locationबिलासपुरPublished: Nov 27, 2020 02:34:13 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– पिछले साल केवल 19 पुरुषों ने कराई नसबंदी- दस महीने में एक भी पुरुष ने नसबंदी नहीं कराया

sterilization

sterilization

बिलासपुर. जनसंख्या नियंत्रण के लिए चलाई जा रही नसबंदी योजना फ्लाप होते नजर आ रही है। वर्ष 2018 और 2019 में सिर्फ 59 पुरुषों ने नसबंदी कराई। इस साल नवंबर तक एक भी पुरुष अस्पताल नहीं पहुंचा है। इस योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है। पखवाड़ा मनाकर मामले की इति श्री कर दिया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी महज कागजी औपचारिकता निभाई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग 20 नवंबर से 5 दिसबंर तक पुरुष नसबंदी के लिए जागरूकता पखवाड़ा मना रही है। लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक किया जा रहा है। कोरोना के कारण बीते सात महीनों से सर्जरी बंद है। इसके कारण जिले में 249 महिलाओं की नसबंदी हो सकी है। वहीं, दस महीनों में एक भी पुरुषों की नसबंदी नहीं हुई है। जिले में पिछले साल 19 पुरुषों की नसबंदी की गई थी।

अनलॉक होने के बाद बस संचालकों की मनमानी, 500 का टिकट 1800 रुपए में

वहीं, जिले के विभिन्न अस्पतालों में 2384 महिलाओं की नसबंदी की गई थी। जबकि राज्य शासन की ओर से जनसंख्या नियंत्रण के लिए पुरुषों और महिलाओं को नसबंदी के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इसमें महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को अधिक रकम मिलती है। इसके बावजूद पुरुष नसबंदी के लिए आगे नहीं आते हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि इसके पीछे कई भ्रांतियां है। इसके कारण विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

महिला से पुरुष नसबंदी बेहतर
नसबंदी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश पटेल ने बताया पुरुष नसबंदी और स्त्री नसबंदी में किसी एक को चुनना हो, तो पुरुष नसबंदी को चुनना बेहतर होगा। पुरुष नसबंदी का ऑपरेशन आसान है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने की भी जरूरत नहीं पड़ती। ऑपरेशन के बाद पुरुष चलकर भी घर जाने की हालत में रहता है।

दिवाली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, शादियों के सीजन में खरीदारी का सुनहरा मौका

पुरुष नसबंदी गर्भ रोकने का एक स्थायी तरीका भी है। इससे पुरुष की सिर्फ प्रजनन शक्ति को खत्म किया जाता है, उसका पुरुषत्व, जो हॉर्मोन पर आधारित है, वह जस-का-तस रहता है। नसबंदी के बाद पुरुष की सेक्स करने की इच्छा, प्राइवेट पार्ट में तनाव, चरमसीमा का आनंद और वीर्य की मात्रा जितनी पहले थी, उतनी ही रहती है।

पांच साल में हुए नसबंदी
वर्ष पुरुष महिला
2020 00 249
2019 19 2384
2018 40 2277
2017 787 2306
2016 72 1861

ट्रेंडिंग वीडियो