रायपुर

कोरोना अपडेट: प्रदेश में 1949 नए मरीज मिले, 10 लोगों की मौत

बीते 10-12 दिनों में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे मरीज जिनके लक्षण देर से पहचाने गए, देर से जांच हुई और फिर आखिरी वक्त पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों के पास बहुत कम वक्त था। इसलिए स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील जारी कर रहा है कि लक्षण होने पर तत्काल जांच करवाएं ।

रायपुरNov 24, 2020 / 10:50 pm

Karunakant Chaubey

कोरोना अपडेट: प्रदेश में 1949 नए मरीज मिले, 10 लोगों की मौत

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन लगातार मरीजों की संख्या में 1700 से अधिक का इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 1,949 मरीज मिले हैं जबकि 1,198 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इस दौरान 10 मरीजों ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

अब तक प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा2,756 जा पहुंचा है। मरीजों की बढ़ती संख्या से ज्यादा चिंता का विषय है मौत के आंकड़े का बढऩा। क्योंकि बीते 10-12 दिनों में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे मरीज जिनके लक्षण देर से पहचाने गए, देर से जांच हुई और फिर आखिरी वक्त पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों के पास बहुत कम वक्त था। इसलिए स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील जारी कर रहा है कि लक्षण होने पर तत्काल जांच करवाएं ।

दीपावली के बाद फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, रोज आंकड़ा पहुंच रहा 100 पार

प्रदेश में 1949 नए मरीज मिले

प्रदेश में अब तक

कुल संक्रमित- 2,27,446

एक्टिव- 22,677
डिस्चार्ज- 2,02,023
मौतें- 2,756

बीते 24 घंटे में 1,198 मरीज हुए स्वस्थ, 10 की मौत

ये भी पढ़ें: मशीनें कोविड अस्पताल में कैद, ऑपरेशन बंद निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर लूट

Hindi News / Raipur / कोरोना अपडेट: प्रदेश में 1949 नए मरीज मिले, 10 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.