scriptपहली बार डीटीएच रिचार्ज के नाम पर ठगी, 350 रुपए वापस पाने के लिए युवती ने गवाएं 2 लाख रुपए | 2 lakh rupees in the name of DTH recharge for the first time | Patrika News
रायपुर

पहली बार डीटीएच रिचार्ज के नाम पर ठगी, 350 रुपए वापस पाने के लिए युवती ने गवाएं 2 लाख रुपए

मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। ठगी का शिकार हुई युवती प्रतिमा महांति (25 वर्ष) सेक्टर 10 की निवासी है।

रायपुरJan 20, 2020 / 01:09 am

bhemendra yadav

रायपुर/भिलाई. डीटीएच रिचार्ज की रकम वापस पाने के लिए भिलाई की एक युवती ने 2 लाख रुपए गवां दिए। युवती से ठगी करने वाले अंजान व्यक्ति ने एक ऐप डॉउनलोड करा कर बैंक डिटेल मांगे और खाता से 2 लाख रुपए की रकम निकाल ली। इस मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। ठगी का शिकार हुई युवती प्रतिमा महांति (25 वर्ष) सेक्टर 10 की निवासी है। प्रतिमा द्वारा पिछली 4 सितंबर को अपने डीटीएच के लिए 350 रुपए का रिचार्ज कराया था। जिसकी अवधि एक माह थी लेकिन रिचार्ज 20 दिन में खत्म हो गई। जिस पर युवती ने कंपनी के कस्मटरकेयर से बात की। कस्टमरकेयर से समस्या का निराकरण कराने में असमर्थता जताई। जिसके बाद 24 सितंबर को युवती के मोबाइल पर 9330094906 नंबर से काल आया। कॉल करने वाले अनजान व्यक्ति ने युवति को झांसे में लेते हुए समस्या का समाधान करने की बात कहीं। जिसके बाद रिचार्ज किस माध्यम से किया था इसकी जानकारी मांगी गई, फिर युवती को ऐनीडेक्स नाम का एप डॉउनलोड कराया। उसका ओटीपी मांगा और बैंक संबंधी जानकारी मांगी। बैंक संबंधी जानकारी देने से इनकार करने पर उसने ऐप में ही सभी जानकारियां टाइप करने की सलाह दी। ऐप में जानकारी टाइप करने के बाद उसने पेटीएम को ओपन करने बोला। जिसके बाद युवती के खाते से 2 लाख रुपए की रकम निकाल ली गई। जिसके बाद कॉल आने वाले नंबंर पर फोन करने पर पैसे जल्द वापस हो जाने का आश्वासन मिला। काफी समय तक रकम वापस नहीं मिलने पर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। पुलिस ने दफा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी की खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

Home / Raipur / पहली बार डीटीएच रिचार्ज के नाम पर ठगी, 350 रुपए वापस पाने के लिए युवती ने गवाएं 2 लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो