scriptपरदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में दो मरीजों की मौत से मचा हड़कंप, कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आई सामने | 2 patients died in Ambedkar hospital, Corona test report negative | Patrika News
रायपुर

परदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में दो मरीजों की मौत से मचा हड़कंप, कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आई सामने

इलाज के दौरान मेकाहारा अस्पताल में हुई दोनों मरीजों की मौत, कोरोना के लक्षण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों की सैंपल लेकर भेजा था जांच के लिए।

रायपुरApr 10, 2020 / 05:06 pm

CG Desk

परदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में दो मरीजों की मौत से मचा हड़कंप, कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आई सामने

परदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में दो मरीजों की मौत से मचा हड़कंप, कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आई सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में इलाज कराने आए दो मरीजों की अचानक मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। कोरोना के लक्षण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों की सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। अब दोनों की कोरोना जांच रिपोर्ट समाने आ गई है और दोनों निगेटिव पाए गए हैं।जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पाटन के 65 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ, बुखार और फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।जिसकी गुरुवार सुबह 9 बजे के आस-पास इलाज के दौरान मौत हो गई। वही नगरी के 81 वर्षीय बुजुर्ग को फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी भी सुबह मौत हो गई।आपको बता दें कोरोना के लक्षण को देखते हुए विभाग ने दोनों की सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। और दोनों व्यक्ति की कोरोना सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अंबेडकर हॉस्पिटल के अधीक्षक नितिन जैन ने बताया कि गुरुवार को दो मरीजों की मौत हुई है। जिनमें कोरोना के लक्षण को देखते हुए सैंपल जाँच के लिए एम्स भेजा गया था।जहां से कोरोना सैंपल रिपोर्ट आज निगेटिव आई है। अब दोनों की बॉडी को मरचूरी से निकालकर परिजनों को सौंपा दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो