31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का 85वां अधिवेशन, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बड़े नेता

Congress National Convention 2023: कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए छह दिनों तक छावनी बना रहेगा नवा रायपुर, तीन लेयर में रहेगी सुरक्षा.

2 min read
Google source verification
85th Congress National Convention Raipur

अधिवेशन स्थल की सुरक्षा 22 फरवरी से शुरू हो जाएगी, जो 27 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान एक आइजी, तीन डीआइजी और दस एसपी और कमांडेेंट तैनात रहेेंगे। इसके साथ ही राज्य पुलिस सेवा के 65 अधिकारी और करीब तीन हजार से ज्यादा जवान जवानों को तैनात किया जाएगा।

85th Congress National Convention Raipur

खुफिया विभाग के 700 जवानों की टीम अलग से काम करेगी, जिसका कंट्रोल रूम पुराने पीएचक्यू में बनाया गया है।

85th Congress National Convention Raipur

नवा रायपुर को जोड़ने वाली सड़कों पर पेट्रोलिंग गाडियों को तैनात किया जाएगा। पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है, जहां से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखेंगे।

85th Congress National Convention Raipur

बस्तर से आने वाली सड़कों पर तीन स्थानों पर चौकी बनाई जा रही है, जहां से हर संदिग्ध गाडियों की चेकिंग होगी।

85th Congress National Convention Raipur

आइजी इंटेलिजेंस अजय यादव ने बताया कि सुरक्षा का रिव्यू 22 फरवरी से शुरू हो जाएगा। देशभर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओें की मौजूदगी रहेगी। इसमें जेड प्लस श्रेणी से लेकर अलग-अलग श्रेणी के नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़