रायपुर

आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ी, अब इस नई डेट तक कर सकते हैं आवेदन, देखें

Atmanand School Admission date:
अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी से सीटों का आवंटन 5 से 10 मई था, अब इसे 11 से 15 मई कर दिया गया है

रायपुरMay 06, 2024 / 11:57 am

चंदू निर्मलकर

Atmanand School Admission date: प्रदेश के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन की तिथि बढ़ा दी गई है। प्रवेश के लिए अब 10 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले 5 मई अंतिम तिथि थी। ऐसे में जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है उन पालकों के लिए एक और मौका मिला है।
यह भी पढ़ें

तलाक के बाद मैं डिप्रेशन में थी, ठीक हुई तो फिल्मों में की वापसी, ऐसा हैं अभिनेत्री अंजली की रियल कहानी

Atmanand School Admission date: इस वजह से बढ़ा तारीख

लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेश के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चलते आत्मानंद हिंदी-अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश, लॉटरी आदि की अंतिम तिथियों को बढ़ाया गया है। अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी से सीटों का आवंटन 5 से 10 मई था, अब इसे 11 से 15 मई कर दिया गया है। इसी तरह एडमिशन की अन्य कार्रवाई के लिए 11 से 15 मई था, जिसे अब 16 से 20 मई कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

रातों-रात करोड़पति बने शिवा साहू फरार, इंस्टाग्राम में लिखा- सब्र करो, जल्द आ रहा हूं..

Atmanand School Admission date: 7 मई को है तीसरे चरण का चुनाव

प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों में 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव है। इसे लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है। आज सभी स्कूलों में मतदान दलों को भेज दिया जाएगा। वहीं कल यानी 7 मई को निर्धारित समय में चुनाव होंगे।

Hindi News / Raipur / आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ी, अब इस नई डेट तक कर सकते हैं आवेदन, देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.