scriptतीन माह में गैस का दाम हुआ 139 रुपए महंगा, जानिए अब कितना रुपए देना होगा | Again increas LPG Gas know new price | Patrika News
रायपुर

तीन माह में गैस का दाम हुआ 139 रुपए महंगा, जानिए अब कितना रुपए देना होगा

तीन माह में गैस का दाम हुआ 139 रुपए महंगा, जानिए अब कितना रुपए देना होगा

रायपुरAug 02, 2018 / 05:35 pm

चंदू निर्मलकर

Cg News

तीन माह में गैस का दाम हुआ 139 रुपए महंगा, जानिए अब कितना रुपए देना होगा

रायपुर. गैस कंपनियों ने लगातार तीसरे माह घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के वृद्धि की है। तीन माह में घरेलू गैस सिलेंडर 139 रुपए महंगा हुआ है। वहीं व्यावसायिक सिलेंडर में 213 रुपए वृद्धि की गई। इस माह घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 881 रुपए कर दिया गया है। व्यावसायिक सिलेंडर का मूल्य 1490 रुपए किया गया है।
Read Also: पानी की तेज धार में खिलौने की तरह बहा कोयला लोड ट्रक, बाल-बाल बचे ड्राइवर-क्लीनर

गैस कंपनियों ने आधी रात को गैस सिलेंडर के नई कीमत तय किए गए है। इसमें दोनों वर्गों के गैस सिलेंडरों के मूल्य में इजाफा किया है । इस माह घरेलू गैस सिलेंडर (14 किलोग्राम) 881 रुपए 50 पैसे में मिलेगा। इसी प्रकार व्यावसायिक गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) 1534 में मिलेगा।

जुलाई में गैस सिलेण्डर के दाम
गैस कंपनियों ने जुलाई माह में घरेलू गैस सिलेंडर में 59 रुपए की वृद्धि करके 845 रुपए 50 पैसे दाम कर दिया था। इसी प्रकार व्यावसायिक सिलेंडर में 90 रुपए प्रति सिलेंडर में वृद्धि करके 1490 रुपए दाम किए थे।

जून में ये थे मूल्य
गैस कंपनियों ने जून माह में घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में 50 रुपए की वृद्धि की थी। वहीं व्यावसायिक गैस सिलेंडर में 79 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

मई में 1 व 2 रुपए सस्ता किए थे
मई माह में गैस कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर में एक रुपए और व्यावसायिक वर्ग के सिलेंडर के दाम में दो रुपए प्रति सिलेंडर दाम कम किए थे।

5 एवं 18 प्रतिशत जीएसटी
घरेलू गैस सिलेंडर में पांच एवं व्यावसायिक गैस सिलेंडर में 18 प्रतिशत जीएसटी जोड़ा गया है।

दोनों वर्ग के सिलेंडर में 36 एवं 44 रुपए की बढ़ोतरी की गई
गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में 36 रुपए की बढ़ोतरी की है। इस माह यह सिलेंडर 881 रुपए 50 पैसे में मिलेगा । वहीं व्यावसायिक गैस सिलेंडर का मूल्य 1534 रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें 44 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
रमेश सिहोते, सचिव, छग एलपीजी वितरक संघ, बिलासपुर

Home / Raipur / तीन माह में गैस का दाम हुआ 139 रुपए महंगा, जानिए अब कितना रुपए देना होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो