
आरपीएफ द्वारा अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल ने साल 2022 के दौरान अवैध रूप से रेल यात्रा टिकटों का व्यापार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत कार्रवाई की। इस दौरान कुल 90 मामले पंजीबद्ध किए गए। इसमें 28 लाख 86 हजार रुपए के कुल 2825 यात्रा टिकट जब्त किए गए। इन मामलों में कुल 96 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। हाल ही में आरपीएफ पोस्ट मनेंद्रगढ़ खोंगापानी चिरमिरी के सुविधा सर्विस नामक दुकान के संचालक सुजीत कुमार को अवैध टिकटों का व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
त्योहारी सीजन में बढ़ जाता है कारोबार
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को टिकट काउंटरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने, जल्द टिकट उपलव्ध कराने और कैशलेस प्रणाली को बढ़ावा देने, आईआरसीटीसी के माध्यम से घर बैठे पर्सनल आईडी से स्वयं की आरक्षित यात्रा टिकट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा को लाभ में बदलने के लिए कुछ लोगों द्वारा विशेषकर त्योहारी सीजन, समर वेकेशन के दौरान अपने पर्सनल आईडी से रेल यात्रा टिकट बनाकर अधिक मूल्य में बेचे जाने अथवा टिकट दलाली की सूचनाएं मिलती रहती है। इसे देखते हुए नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध टिकट दलालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
06 Jan 2023 01:40 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
