
एम्स में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4 सैंपलों की जांच
रायपुर. राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 24 घंटे में 4 लोगों के कोरोना वायरस की सैंपल जांच हुई हैं, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरुवार देर रात दंतेवाड़ा के एक संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए आया था। वहीं, शुक्रवार को हेल्थ डायरेक्टर नीरज बंसोड़ के निर्देश पर इटली व स्पेन की यात्रा से लौटे इंडियन रेवन्यू सर्विसेस के तीन अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे। तीनों अधिकारियों की स्क्रीनिंग के बाद सैंपल लिया गया था। दुर्ग और राजनांदगांव से एक-एक संदिग्ध मिले हैं, जिनका सैंपल एम्स भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि गुरुवार से एम्स में कोरोना वायरस के सैंपल की जांच शुरू हुई है।
सीएम भूपेश बघेल ने भी किया होली से किनारा
कोरोना वायरस से जुड़ी केंद्र की एडवाइजरी के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी होली मिलन समारोहों से किनारा कर लिया है। बताया गया कि मुख्यमंत्री होली मिलन के किसी भी कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होंगे। केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की हिदायत दी है।
बॉक्स
सरकारी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक्स से छूट
इधर सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस से छूट दे दिया है। कर्मचारियों को यह छूट 31 मार्च तक मिलेगी। मतलब यह हुआ कि उन्हें 31 मार्च से बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल नहीं करना है। यह कदम कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उपायों के तहत उठाया गया है।
Published on:
06 Mar 2020 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
