scriptअजीत जोगी बोले- जब मैं कलेक्टर था तब मेरे जाति के मामले में कोई बात नहीं होती थी, लेकिन अब.. | Ajit Jogi caste issue: Jogi not a tribal but sonia gandhi says tribal | Patrika News
रायपुर

अजीत जोगी बोले- जब मैं कलेक्टर था तब मेरे जाति के मामले में कोई बात नहीं होती थी, लेकिन अब..

Ajit Jogi caste issue: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) को इतनी जल्दी थी कि एक माह से पहले ही जाति मामले में (Ajit Jogi is not tribal) फैसला आ गया

रायपुरAug 27, 2019 / 01:36 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी ने आज जाति मामले (Ajit Jogi caste issue) पर खुलकर सरकार (Chhattisgarh govt) को कोसा। मीडिया (Media) से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) को इतनी जल्दी थी कि एक माह से पहले ही जाति मामले में फैसला आ गया। पिछले 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस में बघेल ने ये कहा था कि 1 माह के अंदर जाति मामले का फैसला आ जायेगा और इसी महीने 26 अगस्त को फैसला आ गया। सीएम भूपेश के इस फैसले के खिलाफ जल्द ही हम हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

पिछली समिति का भी यही निष्कर्ष

रीना बाबा साहेब कंगाले की अध्यक्षता वाली छानबीन समिति ने 27 जून 2017 को फैसला किया। समिति ने जोगी को कंवर जाति का आदिवासी नहीं माना। फैसले के खिलाफ अजीत जोगी उच्च न्यायालय गए वहां उन्होंने समिति की वैधता को चुनौती दी। उच्च न्यायालय ने दूसरी समिति बनाने को कहा। राज्य सरकार ने 21 फरवरी 2018 को दूसरी समिति बनाकर मामले की जांच कराई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो