रायपुर

Akshay Kumar ने बच्चों को बताया अपनी सफलता का राज, बोले आगे पढ़ने की इच्छा रह गई अधूरी

फिल्म की शूटिंग के बीच से वक़्त निकालकर अक्षय रायगढ़ के जिंदल स्कूल के बच्चों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कुछ रोचक सवालों के जवाब दिए. बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी ने बच्चों के साथ खास बातचीत में क्या-क्या बातें की.

3 min read
Oct 18, 2022

Akshay Kumar /strong> बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में शूटिंग कर रहे थे. अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के बीच से वक़्त निकालकर अक्षय रायगढ़ के जिंदल स्कूल के बच्चों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कुछ रोचक सवालों के जवाब दिए. आइए आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी ने बच्चों के साथ खास बातचीत में क्या-क्या बातें की.

बच्चों को बताया अपनी सफलता का राज, बजी तालियां
एक छात्र ने अक्षय कुमार से उनकी सफलता का राज जानना चाहा, तो अक्षय कुमार ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह जब भी घर से निकलते है, आपने माता-पिता के छूकर बाहर जाते हैं, उन्होंने कहा कि मैं स्कूल के दिनों से ही ऐसा करता रहा हूं. अक्षय कुमार ने बच्चों को बताया कि अगर आप ऐसा करते हैं, तो इसका बहुत फायदा मिलता है, इससे आप अपने काम में सफल हो पाते हैं. उन्होंने बच्चों को समझाया कि माता-पिता के आशीर्वाद के बिना कोई सफल नहीं हो सकता, इसलिए उनका आदर करना बेहद जरूरी है.


अक्षय कुमार की सबसे पसंदीदा फिल्म कौन सी हैं ?

आपस सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार 100 से भी अधिक फिल्मो में काम कर चुके हैं. उन्होंने अब तक के अपने फ़िल्मी सफर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे दी हैं. पता है कि उन्हें अपनी फिल्मो में सबसे अच्छी फिल्म कौन सी लगती है? इस मुश्किल सवाल का जवाब भी रायगढ़ के स्कूली बच्चें ने अक्षय कुमार से उगलवा लिया. अक्षय कुमार ने स्कूल स्टूडेंट के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उन्हें अपनी सारी फिल्मो में से एयरलिफ्ट और मिशन मंगल सबसे अच्छी लगती है.

अक्षय ने लोगों से पूछा, टॉयलेट, मिशन मंगल कैसी फिल्म थी?
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्मे रीलीज़ होती हैं, लेकिन बेकार और घिसी पिटी कहानी के कारण दर्शक उन्हें रिजेक्ट कर देते हैं. स्कूल के बच्चों के बीच एक एक टीचर ने अक्षय कुमार से सवाल पूछा कि हिंदी फिल्मों में बेहतर कहानियां वाली फिल्मे क्यों नहीं बन रही है. अक्षय कुमार ने इस सवाल का जवाब ऑडियंस से पूछकर ही दिया.अक्षय कुमार ने हाल में मौजूद बच्चों से पूछा कि क्या उन्हें पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेम कथा और मिशन मंगल की कहानियां अच्छी नहीं लगी? सभी ने ज़ोर से कहा कि यह फिल्मे अच्छीं थी.


आगे पढ़ने की इच्छा रह गई अधूरी
अक्षय कुमार ने बच्चों के बीच अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि वह आज भी हर दिन नई चीजे सीखते हैं, वह आगे और पढ़ाई करना चाहते थे,लेकिन पढ़ नहीं पाए. उन्होंने बच्चों से कहा कि उनकी इच्छा अधूरी रह गई, लेकिन वह मन लगाकर पढ़ें. अक्षय कुमार ने बच्चों को बताया कि बचपन में स्कूल की किताबें खोलते ही उनकी आँखों से आंसू निकल आते थे, तब उनके पिताजी कहते थे कि बेटा थोड़ा तो पढ़ ले.

सोरारई पोटरू की रीमेक में काम कर रहे है अक्षय
बहरहाल आपको बता दें कि अक्षय कुमार तमिल फिल्म सोरारई पोटरू के हिंदी रीमेक की शूटिंग के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे हुए थे. इस फिल्म में राधिका मदान अक्षय कुमार के साथ प्रमुख किरदार निभाएंगी. इस रीमेक का डायरेक्शन सुधा कोंगरा ही संभाल रही हैं. फिल्म सोरारई पोटरु की कहानी एयर डेक्कन की नींव रखने वाले कैप्टन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है. जिनका मकसद था कि एक आम आदमी भी हवाई सफर कर सके.

Published on:
18 Oct 2022 01:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर