scriptIndian Railways: रेलवे ने 19 ट्रेनों को कर दिया कैंसिल, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट | Alert Indian Railway canceled 19 trains till 31 January, see full list | Patrika News
रायपुर

Indian Railways: रेलवे ने 19 ट्रेनों को कर दिया कैंसिल, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

Indian Railways: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे बिलासपुर सेक्शन के कटनी लाइन की तीसरी लाइन के लिए फिर बड़ा ब्लॉक लगने जा रहा है।

रायपुरJan 19, 2022 / 01:54 pm

Ashish Gupta

trains.jpg

Cyclone Jawad: ट्रेनों की रफ्तार पर चक्रवाती तूफान जवाद ने लगाया ब्रेक, लिंक, समता समेत ये ट्रेनें रद्द

रायपुर. Indian Railways: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे बिलासपुर सेक्शन के कटनी लाइन की तीसरी लाइन के लिए फिर बड़ा ब्लॉक लगने जा रहा है। इस वजह से 23 से 31 जनवरी के बीच दुर्ग, रायपुर से चलने वाली दुर्ग-कानपुर, दुर्ग-नौतनवा और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो से तीन दिन के लिए रद्द कर दी गई है। जबकि बिलासपुर से होकर चलने वाली 5 ट्रेनें एक सप्ताह तक नहीं चलेगी। इस तरह कुल 19 ट्रेनें रेलवे ने फिर कैंसिल करने की तारीखें घोषित की गई है। बिलासपुर तरफ से जो ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं, उन्हें पकड़ने के लिए रायपुर तरफ से बड़ी संख्या में यात्री जाते हैं, उन्हें अब टिकट कैंसिल कराना होगा।
बिलासपुर रेलवे के कटनी लाइन पर तीसरी लाइन के लिए यह दूसरा बड़ा ब्लॉक होगा। पहले इस रूट की 19 ट्रेनें 8 से 16 जनवरी तक कैंसिल की गई थीं। अब एक बार फिर बिलासपुर-कटनी लाइन पर निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य कराने के लिए रायपुर और बिलासपुर तरफ की ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं। ऐसे में अगर आप भी यात्रा करने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो पहले इस लिस्ट को चेक कर लें, फिर यात्रा करने का प्रोग्राम बनाएं।

ये ट्रेनें बारी-बारी से कैंसिल
– 23, 25 व 30 जनवरी को दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
– 24, 26 व 31 जनवरी को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
– 25 व 28 जनवरी को दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
– 26 व 29 जनवरी को निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
– 21, 26 व 28 जनवरी को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
– 23, 28 व 30 जनवरी को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

ये ट्रेनें बिलासपुर तरफ से रद्द
– 26 जनवरी को हबीबगंज-सांतरागाछी एक्सप्रेस
– 27 जनवरी को सांतरागाछी हबीबगंज एक्सप्रेस
– 22 व 29 जनवरी को उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
– 23 व 30 जनवरी को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस
– 23 से 31 जनवरी तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
– 22 से 30 जनवरी तक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
– 20 व 27 जनवरी को वलसाड-पुरी एक्सप्रेस
– 23 व 30 जनवरी तक बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस
– 26 जनवरी व 2 फरवरी पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस

रीवा-बिलासपुर ट्रेन 31 जनवरी तक नहीं चलेगी
– 23 से 31 जनवरी बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
– 22 से 30 जनवरी तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
– 23 से 31 जनवरी तक बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल

Home / Raipur / Indian Railways: रेलवे ने 19 ट्रेनों को कर दिया कैंसिल, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो