11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंबेडकर अस्पताल के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

10 दिन बीत जाने के बाद भी एक मांग पूरी नहीं हुई तो धरना व नारेबाजी करने के लिए मजबूर हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
आंबेडकर अस्पताल के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

आंबेडकर अस्पताल के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

रायपुर. राजधानी के आंबेडकर अस्पताल के मेन गेट के सामने शुक्रवार की सुबह 8 बजे प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन पर तानाशाही रवैया अपनाने, कर्मचारियों से दुव्र्यवहार व गाली-गलौच करने, बर्खास्त करने की धमकी देने, अनावश्यक रूप से परेशान करने आदि का आरोप लगाया। गेट के सामने 9.30 बजे तक कर्मचारी डटे रहे, लेकिन अस्पताल का कोई अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया। कर्मचारी शनिवार को भी नारेबाजी करने की बात कहकर लौट गए। कर्मचारियों की नारेबाजी से कुछ देर के लिए ओपीडी प्रभावित हुई। कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि आउटसोर्सिंग समाप्त करने एवं विभागों के रिक्त पदों को भरने समेत १६ सूत्रीय मांग पत्र अधीक्षक को सौंपकर 10 दिनों के अंदर सकरात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई थी। 10 दिन बीत जाने के बाद भी एक मांग पूरी नहीं हुई तो धरना व नारेबाजी करने के लिए मजबूर हुए। उन्होंने बताया कि शनिवार को धरना दिया जाएगा। 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा, जिसकी जवाबदेही अस्पताल प्रबंधन की होगी।